पद्मावती के लुक के लिए दीपिका पादुकोण ने पहने हैं ये ज्वेलरी पीसेस

रानी पद्मावती के रोल के लिए दीपिका ने पहने हैं तनिष्क के ये बेशकीमती गहनें।
Gayatree Verma

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' का लुक रीलिज हो चुका है और उम्मीद के अनुसार इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रानी पद्मावकी के look में दीपिका पादुकोण काफी सुंदर और stunning लग रही हैं। इस लुक के लिए दीपिका ने जो गहने पहनें हैं वो दीपिका को बिल्कुल उस समय की महारानी का एक्चुअल लुक दे रहे हैं। इस फिल्म का ज्वेलरी ब्रांड पार्टनर देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क है। चलिए एक नजर डालते हैं रानी पद्मावती के हर गहनों पर-

1 रानी पद्मावती का चोकर

लगता है रानी पद्मावती का ये चोकर हाल ही में एक नया ट्रेंड शुरू करने वाला है। यह चोकर पुराने पारंपरिक राजपुताना हार की तरह है जिसमें कई सारे हीरे जड़े हैं जो बहते हुए झरने का प्रभाव डालता है।

2 राजसी झुमके

झुमका पारंपरिक परिधान का ये खास हिस्सा होते हैं। वैसे भी उस समय के ट्रेडिशन पर एक नजर डालें तो तनिष्क का ये झुमका रानी पद्मावकी के शोभा में चार चांद लगाता है। यह एक इनामिल कोडेट जड़ाऊ झुमकियां हैं जिसमें एक घूंघट ली हुई महिला की तस्वीर भी जड़ी है। 

Read mOre: 'पद्मावती' के कॉस्ट्यूम्स डिजाइन करने में लग गए थे दो साल

3 रानी के मांग का टीका

इसके बिना तो हर रानी का श्रृंगार अधूरा है। इस फिल्म के लिए तनिष्क ने कई सारे मांग टीका तैयार किए थे। लेकिन इस फिल्म के लिए एक स्पेशल ट्रिपल सिरे का मांग का टीका तैयार किया गया था जो इससे पहले कभी नहीं बनवाया गया था। इस ट्रिपल सिरे के मांग टीका को दीपिका ने फिल्म के एक जरूरी सीन में पहना है।

4 उंगली की अंगूठी

इस बेशकीमती अंगूठी में ग्रीन, रेड और व्हाइट कंदन स्टोन्स जड़े हैं। ग्रीन कुंदन अंगूठी में फूल के शेप में लगे हैं जिसके किनारे रेड और व्हाइट स्टोनस लगे हैं। ये डिज़ाइन रानी पद्मावती के महल में बने झरोखे से इन्सपायर है।

दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती संजय लीला भंसाली तनिष्क Deepika Padukone Sanjay Leela Bhansali Rani Padmvati Padmavati film Tanishq