संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' का लुक रीलिज हो चुका है और उम्मीद के अनुसार इस लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रानी पद्मावकी के look में दीपिका पादुकोण काफी सुंदर और stunning लग रही हैं। इस लुक के लिए दीपिका ने जो गहने पहनें हैं वो दीपिका को बिल्कुल उस समय की महारानी का एक्चुअल लुक दे रहे हैं। इस फिल्म का ज्वेलरी ब्रांड पार्टनर देश का सबसे विश्वसनीय ब्रांड तनिष्क है। चलिए एक नजर डालते हैं रानी पद्मावती के हर गहनों पर-
पद्मावती के लुक के लिए दीपिका पादुकोण ने पहने हैं ये ज्वेलरी पीसेस
रानी पद्मावती के रोल के लिए दीपिका ने पहने हैं तनिष्क के ये बेशकीमती गहनें।