इन सनग्लासेस को बनाएं वार्डरोब का हिस्सा और पाएं एक स्टाइलिश लुक

अगर आप अपने लुक को और भी अधिक स्पाइस अप करके स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कुछ डिफरेंट स्टाइल के सनग्लासेस को अपने लुक का हिस्सा बनाना चाहिए।

stylish looks with different types of sunnies m

मौसम चाहे कोई भी हो, लेकिन महिलाएं अक्सर सनग्लासेस पहनना पसंद करती हैं। इसके कारण उनका लुक एकदम से बदल जाता है और फिर हर किसी का ध्यान उनके ग्लासेस पर ही जाता है। इसी वजह से अक्सर आउटिंग के समय या फिर घर से बाहर निकलते समय भी महिलाएं सनग्लासेस पहनती हैं। जहां एक ओर यह उनको एक चिक लुक देता है, वहीं दूसरी ओर उनकी आंखों की सूरज की हानिकारक किरणों से भी रक्षा करता है।

जिस तरह अपनी स्किन को सूरज से प्रोटेक्ट करने के लिए आप सनस्क्रीन का सहारा लेती हैं, ठीक उसी तरह, आंखों की रक्षा करने के लिए सनग्लासेस पहनना काफी अहम् माना गया है। वैसे अगर आप सनग्लासेस की मदद से अपने लुक को स्पाइसअप करना चाहती हैं और आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरह के सनग्लासेस पहनें तो चलिए आज हम आपकी इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं। आज हम आपको मार्केट में मिलने वाले डिफरेंट तरह के सनग्लासेस के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप अपने लिए एक बेहतरीन सनग्लासेस आसानी से खरीद पाएंगी-

एविएटर सनग्लासेस

stylish looks with different types of sunnies deepika

एविएटर सनग्लासेस को पहले पुरुषों के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसे महिलाएं भी उतना ही चाव से पहनती हैं। वुमन एविएटर सनग्लासेस की खासियत यह होती है कि आमतौर पर इसका लेंस थोड़ा बड़ा होता है और यह कई funkier कलर्स में मिलता है, जिसके कारण यह महिलाओं के लुक को और भी खास बनाता है।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर की ग्‍लोइंग स्किन का राज है ये देसी 'Facepack'

ओवर साइज्ड सनग्लासेस

stylish looks with different types of sunnies alia

ओवर साइज्ड सनग्लासेस किसी भी महिला पर बेहद क्लासी और शानदार लगते हैं और सूरज की किरणों से आपको अधिकतम सुरक्षा प्रदान करते हैं। इन ओवरसाइज्ड सनग्लासेस में आपको कई डिफरेंट शेप्स जैसे राउंड, ओवर यहां तक कि जियोमेट्रिक शेप्स लेंस भी मिल जाएंगे। इस तरह आप अपनी पसंद व फेस शेप के अनुसार (चेहरे की शेप के हिसाब से करें मेकअप) इन्हें चुन सकती हैं।

कैट आई सनग्लासेस

stylish looks with different types of sunnies sonakshi

यह एक ऐसे सनग्लासेस हैं, जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होते। इनका अपना एक अलग ही चार्म है। इसमें फ्रेम कॉर्नर से थोड़े शार्प होते हैं, जो आई लुक (काजल से नया आई लुक) को पूरी तरह बदल देते हैं। वैसे तो इसे कोई भी महिला पहन सकती हैं, लेकिन राउंड और ओवल फेस पर यह बहुत ही अच्छे लगते हैं।

राउंड सनग्लासेस

stylish looks with different types of sunnies anushka

राउंड सनग्लासेस वैसे तो एक सिंपल सनग्लासेस माने जाते हैं, लेकिन वास्तव में यह उतने भी सिंपल नहीं होते। इसमें आपको कई डिफरेंट कलर व थिकनेस वाले फ्रेम्स मिलेंगे। साथ ही राउंड सनग्लासेस डिफरेंट साइज में भी अवेलेबल हैं, इसलिए इन्हें चुनते समय आपको पहले अपने फेस शेप पर फोकस (राउंड फेस पर मेकअप टिप्स) करना होगा। अगर आप अपने लिए सही राउंड सनग्लासेस का चयन करती हैं तो यह आपके लुक में गेम चेंजर की तरह साबित हो सकते हैं।

स्क्वेयर सनग्लासेस

stylish looks with different types of sunnies kareena

स्क्वेयर सनग्लासेस भी हमेशा ही ट्रेंड में बने रहते हैं। वैसे तो इस तरह के सनग्लासेस को कोई भी महिला पहन सकती हैं, लेकिन ओवल व राउंड फेस पर यह अधिक अच्छे लगते हैं। वहीं अगर आपका फेस शेप डायमंड, रेक्टेगुलर या फिर लॉन्ग है तो आपको इस शेप के सनग्लासेस को पहनने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:जैकलीन फर्नांडिस की तरह खूबसूरत बाल चाहिए तो अपनाएं उनके ये 3 सीक्रेट

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP