स्‍टाइलिश दिखना है तो बॉडी शेप के हिसाब से चुने अपने लिए बेल्‍ट

आज हम आपको बताते हैं कि किस बॉडी शेप पर किस तरह की बेल्‍ट पहनने से आप एक अच्‍छा फैशनेबल लुक पा सकी हैं। 

Choose belt like bollywood actress and look stylish

भारतीय महिलाएं फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं। मेकअप से लेकर आउटफिट तक महिलाएं स्‍टाइलिश दिखने के लिए हर नए ट्रेंड को अपना लेती हैं। मगर बात जब बेल्‍ट की होती है तो आज भी इसे पुरुषों के एक्‍सेसरीज समझा जाता है, जबकि फीमेल्‍स भी आजकल बेल्‍ट का काफी प्रयोग कर रही हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि जितनी वैराइटी पुरुषों की बेल्‍ट्स में नहीं आतीं उससे कहीं ज्‍यादा वैराइटी महिलाओं की बेल्‍ट्स में उपलब्‍ध हैं। और भी अच्‍छी बात यह है कि बेल्‍ट का प्रयोग महिलाएं एथनिक और वेस्‍टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स पर कर सकती हैं। मगर, बेल्‍ट का चुनाव महिलाओं को अपने बॉडी शेप के आधार पर ही करना चाहिए। ऐसा करने से आप ज्‍यादा स्‍टाइलिश लगेंगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस बॉडी शेप पर किस तरह की बेल्‍ट पहनने से आप एक अच्‍छा फैशनेबल लुक पा सकी हैं।

Choose belt like bollywood actress and look stylish

पीयर शेप बॉडी

पीयर शेप बॉडी वाली महिलाओं को हमेशा इस बात की चिंता होती है कि उनकी कमर ब्रॉड दिखने की जगह पतली दिखे। इसलिए वह आउटफिट्स को लेकर बड़ी कंफ्यूज रहती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आपको ज्‍यादातर आउटफिट ऐसे पहनने चाहिए जिसमें आप बेल्‍ट को क्‍लब कर सकें। आप इसके लिए स्लिंकी बेल्‍ट पहन सकती हैं। यह बेल्‍ट आपको स्लिम इफेक्‍ट देती हैं।

Choose belt like bollywood actress and look stylish

स्‍मॉल हाइट

अगर आपकी हाइट कम है तो जाहिर आप ऐसी ड्रेस पहनना पसंद करती होंगी जो आपको टॉली लुक का इफेक्‍ट दे सकें। ऐसे में एंकल लेंथ स्‍ट्राइप गाउन आपको टॉल लुक दे सकते हैं। मगर गाउन में अपने कर्व्‍स को फ्लॉन्‍ट करने के लिए आपको स्किनी बेल्‍ट्स पहननी चाहिए। यह बेल्‍ट आपके आउटफिट से मैच करती हुई होती हैं और केवल आपके कर्व्‍स को उभारती हैं।

Choose belt like bollywood actress and look stylish

एप्‍पल शेप्‍ड बॉडी

वैसे इस तरह का बॉडी टाइप बहुत अच्‍छा होता है। मगर इस बॉडी टाइम में आपको अगर अपनी वेस्‍ट को सिलैंड इफेक्‍ट देना है। यानी अपने कर्व्‍स को उभारना है तो आपको ब्रॉड बेल्‍ट पहननी चाहिए। आप इस तरह की बेल्‍ट्स को वेस्‍टर्न आउटफिट्स के साथ ही एथनिक आउटफिट्स के साथ भी पहन सकती हैं। खासतौर पर साड़ी पर इस तरह की बेल्‍ट्स बहुत अच्‍छी लगती हैं।

Choose belt like bollywood actress and look stylish

आरग्‍लास शेप बॉडी

वैसे तो यह बॉडी शेप बहुत ही अच्‍छा होता है और इस तरह के बॉडी शेप पर किसी भी तरह के आउटफिट्स भी अच्‍छे लगते हैं। मगर आप अपने आउटफिट्स के साथ बेल्‍ट को पेयरअप करना चा‍हती हैं तो आपको अपनी पतली कमर के लिए हाई वेस्‍ट मेटेलिक बेल्‍ट चुननी चाहिए। यह बेल्‍ट आपको बहुत ही स्‍टाइलिश लुक देगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP