फैशन की बात होते ही जेहन में बॉलीवुड actresses और actor का नाम जरूर आता है। और इनका नाम आए भी क्यों न! आखिर इनके फैशन को पूरी दुनिया जो follow करती है। लड़कियां चाहती हैं कि वो किसी एक्ट्रेस से कम न दिखें और इसके लिए वे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की नकल करने से नहीं चूकतीं। अपनी ड्रेसिंग सेंस और लुक के चलते बॉलीवुड स्टार्स, अपने फैंस की फौज खड़ी कर लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी समय आता है जब ये स्टार्स अपने लुक से अपने फैंस को निराश कर देते हैं।
पिछले दिनों कई ऐसे फैशन शोज हुए जिसमें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को देखकर लोगों के दिलों में घंटियां बज गईं। वहीं कुछ एक्ट्रेसेज ने अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस से अपने चाहने वालों को निराश कर दिया। तो आइए नजर डालते हैं 2017 की उन एक्ट्रेसेस पर जिन्होंने stylish दिखने के चक्कर में खुद को ट्रोल करवा लिया।
2017 में सेलीब्रिटीज़ ने किया फैशन ब्लंडर
आज हम साल के उन सेलीब्रिटी स्टार्स की बात करने वाले हैं जिन्होंने अपनी ड्रेसिंग सेंस और लुक के कारण अपने फैंस को निराश कर दिया।
2017-01-01
,Priyanka Chopra
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के रुख इन दिनों बदले हुए हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली ये एक्ट्रेस अपने आउटफिट के चलते कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। हाल ही में उन्हें एशिया की सबसे sexiest वुमेन का टैग मिला है। लेकिन इस साल मई में हुए मेट गाल फैशन शो में उनके लुक को काफी criticise किया जा चुका है। Unique दिखने के चक्कर में प्रियंका ने थोड़ी अजीब ड्रेस पहनी थी। जो सोशल मीडिया पर meme के तौर पर भी वायरल हुआ था।
2017-05-01
,Neha Dhupiya
यूं तो नेहा धूपिया हर ड्रेस में बेहद प्यारी लगती हैं। गाउन में उनकी खूबसूरती निखर जाती है। लेकिन IIFA अवार्ड के दौरान उनकी ड्रेस ने उनका साथ नहीं दिया। इस इवेंट पर कुछ अलग ट्राय करने के चक्कर में अपना ही मजाक उड़वा लिया। इन्होंने फुल स्लीव्स और काउल नेक की आउटफिट पहनी थी जिसमें नेहा धूपिया बहुत ओवर लग रही थीं।
2017-07-14
,Sonakshi Sinha
ऐसे तो बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में साड़ी पहनकर बला की खूबसूरत लगती हैं। लेकिन IIFA 2017 के सोनाक्षी सिन्हा के इस साड़ी लुक ने उनके फैन्स को बहुत निराश किया। सफेद साड़ी पर रेनबो पल्लू, ब्लॉंड हेयर और ट्यूब ब्लाउज वाला ये लुक वो न ही carry करतीं तो बेहतर होता।
2017-07-14
,Debina Bonnerjee
2008 के टीवी सीरियल रामायण में सीता के कैरेक्टर से फेमस हुई डेबिना अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चे में रहती हैं। इनकी क्यूटनेस के दीवाने कई लोग हैं। लेकिन गोल्ड अवार्ड्स में इनकी ड्रेस ने भी इनकी खिल्ली उड़ाई। ना जानें क्या सोचकर डेबिना ने इस ड्रेस को select किया था। उनकी हेयर स्टाइल और मेकअप भी निराशाजनक ही रहा।
2017-07-14
,Gauhar Khan
यूं तो गौहर ने अपनी अदाओं और बोल्ड अंदाज से हर किसी के दिल पर कब्जा कर रखा है। लेकिन गोल्ड अवार्ड में पहुंची गौहर की ड्रेस को देखकर उनके फैंस थोड़े निराश हो गए। गोल्डन और सिल्वर color में गौहर की ये ड्रेस उनके लुक को कुछ खास नहीं बना पाई।
2017-07-14
,Parul Chauhan
टेलिविजन इंडस्ट्री अब किसी भी मामले में बॉलीवुड से कम नहीं रह गया है लेकिन फिर भी इन टीवी स्टार्स को स्टाइल और ड्रेसिंग के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से अब भी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। हाल ही में हुए गोल्ड अवार्ड में टीवी सीरियल विदाई की एक्ट्रेस पारुल चौहान ने अपनी ड्रेस से कई लोगों को निराश किया। गोल्डन कलर की ड्रेस और heavey मेकअप में पारुल की खूबसूरती कम लग रही थी।
2017-07-17
,Rakhi Sawant
Controversial क्वीन राखी सांवत को उनके अजीबो-गरीब स्टाइल और कड़वे statement के लिए दुनिया जानती है। फैशन की बात करें तो राखी सावंत की स्टाइल और आउटफिट देखकर यही लगता है कि उन्हें फैशन के बारे में बहुत कुछ सीखना बाकी है। बीते दिनों हुए zee rishety award में राखी सावंत को देखकर लगा कि उन्होंने अपने मेकअप और ड्रेस पर काफी मेहनत किया होगा लेकिन हाथ केवल निराशा ही लगी।
2017-09-17
,Rashmi Desai
बात खूबसूरती और क्यूटनेस की हो और रस्मी देसाई का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। खूबसूरत दिखने वाली ये अदाकारा भी अपने आउटफिट से लोगों के निराश किया है। हाल ही में हुए अकादमी अवार्ड में रस्मी देसाई की ड्रेस ने उनकी खूबसूरती और मेकअप पर पानी फेर दिया।
2017-11-17
,Sanjeeda Sheikh
हाल ही में हुए halloween party में कई सेलेब्स ने अपनी boldness का तड़का लगाया। लेकिन खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख की ड्रेस उन्हें halloween queen का नाम देने में कोई बड़ी बात नहीं होगी। बेहद अजीब ड्रेस में इनका ये अवतार देखकर कई लोगों को डर लगा होगा वहीं कई लोगों ने इनका मजाक भी बनाया होगा।
2017-11-17
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों