ब्लैक साड़ी हमेशा से ही महिलाओं को आकर्षित करती है। आप डिजाइनर ब्लैक साड़ी पहन लें या फिर सिंपल, आपको हमेशा ही ब्लैक साड़ी में अनोखा और क्लासिक लुक मिलेगा। हालांकि, बहुत सारी महिलाओं को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि एक सिंपल सी दिखने वाली ब्लैक साड़ी में वह भी कमाल का लुक पा सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के ब्लैक साड़ी लुक्ल की झलक दिखाएंगे, इन्हें देखकर आप भी ऐसा ही लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। खसतौर पर अगर आप कम बजट में अपनी सिंपल ब्लैक साड़ी को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं, तो ये सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड स्टाइलिंग टिप्स आपके लिए हैं। आइए जानते हैं, कैसे आप अपनी ब्लैक साड़ी को एक नया अंदाज दे सकती हैं।
1. सिंपल ब्लैक साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज का जादू
ब्लैक साड़ी को खास बनाने के लिए आप एक स्टाइलिश डिजाइनर ब्लाउज का चयन कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की तरह आप सिंपल शिफॉन ब्लैक साड़ी के साथ एक बस्टर ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह लुक न केवल आधुनिक बल्कि बहुत ही स्टाइलिश लगता है। आजकल बाजार में बस्टयर, बैकलेस, हॉल्टर नेक और ऑफ-शोल्डर ब्लाउज के ढेर सारे विकल्प उपलब्ध हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: साड़ी में न्यू लुक पाने के लिए वियर करें प्रिंटेड ब्लाउज के ये खूबसूरत डिजाइंस
2. सिंपल ब्लैक साड़ी और डिजाइनर बेल्ट
शिल्पा शेट्टी उम्र के इस पड़ाव पर ही कितनी ज्यादा स्टाइलिश नजर आती हैं, यह तो हम सभी जानते हैं। उन्होंने इस तस्वीर में भी खूबसूरत ब्लैक स्ट्राइप्स वाली शिफॉन साड़ी को एक स्टाइलिश डिजाइनर बेल्ट के साथ पेयर किया है। यह बेल्ट न केवल साड़ी को संभालने में मदद करती है, बल्कि साड़ी को एक ग्लैमरस लुक भी देती है। आप अपनी बेल्ट को साड़ी के साथ मैच करते हुए मेटैलिक, एम्बेलिश्ड या लेदर फिनिश में चुन सकती हैं।
3. सिंपल ब्लैक साड़ी और लॉन्ग केप
लॉन्ग केप आजकल एक नया ट्रेंड बन चुका है। इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ ही नहीं, बल्कि साड़ी के साथ भी आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। करिश्मा कपूर की तरह आप भी ब्लैक पैटर्न साड़ी के साथ एक मैचिंग लॉन्ग केप कैरी कर सकती हैं। यह स्टाइल न केवल आपको मॉडर्न लुक देगा, बल्कि इसे फेस्टिव और वेडिंग सीजन में भी पहना जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-शादी और पार्टी में कैरी करें ये ब्लैक साड़ी पार्टीवियर, मिलेगा स्टार वाला लुक
4. ब्लैक साड़ी और पर्ल ज्वेलरी का मेल
आलिया भट्ट की स्टाइलिंग स्किल्स पर कभी सवाल नहीं उठाया जा सकता। इस तस्वीर में उन्होंने वेलवेट ब्लैक साड़ी को लाइटवेट पर्ल ज्वेलरी के साथ कैरी कर अपने लुक को बेहद एलीगेंट बना दिया है। अगर आपके पास सिंपल ब्लैक साड़ी है, तो इसे पर्ल नेकलेस, इयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ पेयर करके आप अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं।
5. सिंपल ब्लैक साड़ी और मेकअप पर ध्यान दें
अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो केवल ज्वेलरी और ब्लाउज ही नहीं, मेकअप भी आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है। मलाइका अरोड़ा की तरह आप अपने मेकअप पर ध्यान दें। ब्लैक साड़ी के साथ स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स, और हल्का हाइलाइटर लगाकर आप एक परफेक्ट पार्टी लुक पा सकती हैं।
ब्लैक साड़ी को और भी खास बनाने के टिप्स
- ब्लैक साड़ी के साथ स्टिलेटोज या ब्लिंग सैंडल्स का चुनाव करें। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
- अपने बालों में ओपन वेव्स, बन या स्लीक पोनीटेल बना लें। यह हेयरस्टाइल्स आपके ओवरऑल लुक को और भी आकर्षक बनाएगा।
- पल्लू को बेल्ट के नीचे फोल्ड करें या कंधे पर कैप स्टाइल में सेट करें।
- स्टेटमेंट ईयररिंग्स, बड़ी रिंग्स और लेयर्ड चोकर्स के साथ अपनी साड़ी को एक फ्यूजन टच दें।
- इन आसान और सेलिब्रिटी-इंस्पायर्ड टिप्स के साथ आप अपनी सिंपल ब्लैक साड़ी को ग्लैमरस बना सकती हैं और कम खर्च में एक शानदार लुक पा सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- tripti dimri/instagram, shilpa shetty/instagram, karishma kapoor/ instagram, alia bhatt/instagram, malaika arora/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों