शादियों का मौसम एक बार फिर से आने वाला है। इस वेडिंग सीजन अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो जाहिर आपने शॉपिंग तो शुरू ही कर दी होगी। शादी के बाद अपनी ससुराल में हर नई नवेली दुल्हन कुछ दिन सजधज कर रहती है। बहुत सारे फंक्शन और पार्टीज भी उसे अटेंड करनी होती हैं। ऐसे में डिजाइनर आउटफिट्स के साथ ही स्टाइलिश और ट्रेंडी ज्वैलरी भी दुल्हन को खूबसूरत दिखाने में बड़ी भूमिका निभाती है। वैसे तो हर लड़की अपनी शादी से पहले सोने के कुछ जेवर जरूर खरीदती है। मगर, अपने आउटफिट्स के साथ मैच करती हुई ट्रेंडी ज्वैलरी लेना भी जरूरी होता है। आप हर आउटफिट के साथ सोने के जेवर तो नहीं पहन सकती हैं।
ऐसे में आपको आपने ब्राइडल ट्रूजो में कुछ आर्टीफीशियल और फैशनेबल जैवलरी आइटम्स जरूर रखने चाहिए। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के ज्वैलरी कलेक्शन में मौजूद कुछ स्टाइलिश और डिजाइनर ज्वैलरी आइटम्स की झलक दिखाएंगे, जिन्हें आप अपने ब्राइडल ट्रूजो में शामिल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: चोकर से लेकर रानी हार तक, ये हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत necklaces
महिलाओं को डायमंड का बेहद शौक होता है। अगर आप असली डायमंड ज्वैलरी अफॉर्ड कर सकती हैं तो अच्छी बात है मगर, आप यदि असली डायमंड की जगह आर्टीफीशियल या अमेरिकन डायमंड ज्वैलरी को अपने ब्राइड ट्रूजो में शामिल करती हैं तो यह आपको रीजनेबल तो पड़ेगा ही साथ ही आप को इसमें कई डिजाइनर ज्वैलरी आइटम्स मिल जाएंगे। हल्दी से लेकर शादी तक, पहनें ये 5 अलग स्टाइल वाली ज्वैलरी
अब आप सोनाक्षी सिन्हा की यह तस्वीर देखें इसमें उन्होंने Gehna Jewellers ब्रांड की बेहद खूबसूरत टॉवरिंग स्टाइल वाली डायमंड ईयरिंग पहनी है। आप इसे किसी भी एथनिक लुक वाले आउटफिट के साथ क्लब कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल ज्वैलरी की कुछ इस तरह करें केयर और पहनें इसे सालों साल
आजकल ट्राइबल लुक वाली ज्वैलरी बहुत ही ट्रेंड कर रही है। यह आपको बाजार में बेहद आसानी से कई डिजाइंस में मिल जाएंगी। आप इन्हें सिल्क साड़ी, सलवार सूट या इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ कल्ब कर सकती हैं। वेडिंग फक्शन के लिए सब्यासाची के इन 5 बेहतरीन ज्वैलरी डिजाइन्स से लीजिए इंस्पिरेशन
आप सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीर को गौर से देखें उन्होंने इसमें वेस्टर्न आउटफिट के साथ लॉन्ग NOPPHARAT – Necklace पहना है यह ज्वैलरी डिजाइनर Lara Morakhia द्वारा डिजाइन किया गया है। आपको बाजार में आर्टीफीशियल और सिल्वर दोनों में ही इस तरह के नेकलेस मिल जाएंगे। जानें क्या होती है ऑक्सिडाइज्ड जूलरी और कैसे करते हैं इसे कैरी
झुमकियों का फैशन एवरग्रीन है। आपको अपने ब्राइडल ट्रूजों में एक झुमकी जरूर ही शामिल करनी चाहिए। झुमकियों के साथ बेस्ट बात यह है कि आप हैवी लुक वाली झुमकियों को किसी भी एथनिक आउटफिट के पहन कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। हर ड्रेस के साथ जचेंगी ये बंजारा जूलरी, बस जान लें कैरी करने का सही तरीका
सोनाक्षी सिन्हा ने इस तस्वीर में Lara Morakhia द्वारा डिजाइन की हुई चांदी की झुमकी पहनी है। आप चाहें तो सोने की झुमकियों को भी अपने ब्राइडल ट्रूजो में शामिल कर सकती हैं।
अगर आप ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आपको अपने ब्राइडल ट्रूजो में लेदर ज्वैलरी भी शामिल करनी चाहिए। यह आपको बेहद डिफ्रेंट लुक देगी। आप सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीर में पहने गए लेदर नेकपीस से इंस्पीरेशन ले सकती है। आज भी फैशन में है सालों पुरानी हंसुली, तस्वीरें देखकर यादे हो जाएंगी ताजा
बाजार में आपको बहुत सारी डिजाइंस मिल जाएंगी। आप साड़ी, सलवार सूट या फिर किसी इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ इस तरह की ज्वैलरी को कल्ब कर सकती हैं।
होने वाली दुल्हनों को अपने ब्राइडल ट्रूजो में चांदबाली और हैंडकफ भी शामिल करना चाहिए। सोनाक्षी सिन्हा की इस तस्वीर में पहनी गई ज्वैलरी से आप आइडिया ले सकती हैं। सोनाक्षी ने इस तस्वीर में अम्रपाली ब्रांड की कुंदन और डायमंड जड़ी चांद बाली पहनी है।
इसके साथ ही उन्होंने हाथों में कुंदन वर्क वाला हैंड कफ पहना है। यह दोनों ही ज्वैलरी आइटम्स सोनाक्षी के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। आप भी अपने ब्राइडल ट्रूजो में चांदबाल और हैंडकफ को जरूर शामिल करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।