न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए बस अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में यदि आपने आपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का डेस्टिनेशन और डिसाइड कर ही लिया होगा। ऐसे में हमने सोचा हम आपके लुक की कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं। ताकि आप इस बार आप नए साल के जश्न में अपने स्टाइलिश लुक का जलवा बिखेर सकती हैं। हर लड़की पार्टी में खुद को सबसे यूनिक लुक देना चाहती है। ऐसे में नए साल का मौका हो और स्टाइल में कमी रह जाए ऐसा तो पॉसिबल ही नहीं है।
अमूमन हम लोग जब भी किसी पार्टी में शामिल होते हैं, बॉलीवुड हसीनाओं के लुक्स से इंस्पायर होते हैं। हम उनकी के लुक्स को रिक्रिएट करते नजर आते हैं। ऐसे में आज हम भी आपके लिए डीवाज के डिफरेंट और यूनिक ऑफ शोल्डर गाउन लेकर आए हैं। जिनको देखकर आप भी इन गाउन पर अपना दिल हार बैठेंगी। साथ ही, आप उनको अपनी न्यू ईयर पार्टी में स्टाइल करके सबकी तारीफ लूट सकती हैं। यह गाउन कैरी करने के बाद काफी स्टनिंग लुक देते हैं। ऐसे में आप इस न्यू ईयर पार्टी इन गाउन से अपना लुक क्रिएट करें।
सिक्विन वर्क फिश कट गाउन (रुबीना दिलैक)
View this post on Instagram
टीवी की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी फैंस को अक्सर इंप्रेस करती नजर आती हैं। हाल में उन्होंने बेज कलर के फिश कट स्टाइल गाउन में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। गाउन के नेकलाइन पर फर लगे हुए हैं। जिससे उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है। इस सिक्विन वर्क वाले ऑफ शोल्डर गाउन में डीवा बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इसके साथ सिल्वर स्टड इयररिंग ग्लॉसी मेकअप काफी सूट कर रहा है। हेयर स्टाइल को रुबीना ने फ्रंट फ्लिक्स के साथ बन लुक में रखा है।
साटन बॉडीकॉन गाउन ( माधुरी दीक्षित)
View this post on Instagram
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित उम्र के इस पड़ाव में भी अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से आज भी इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न अभिनेत्री का हर लुक यूनिक होता है। हाल में एक्ट्रेस ने साटन और फर लुक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में अपना स्टाइलिश लुक शेयर किया था। जिसमें वो काफी स्टनिंग अंदाज में दिख रही थीं। आप माधुरी के इस गाउन को अपना न्यू ईयर लुक बना सकती हैं। इसके साथ हाफ कर्ल हेयर स्टाइल मैचिंग स्टोन डेंगल इयररिंग काफी जंच रहे हैं। मेकअप को डीवा ने न्यूड रखा हुआ है। साथ में सिल्वर हील्स से अपना लुक कंप्लीट किया है।
नेटिड गाउन (हंसिका)
View this post on Instagram
चाइल्ड आर्टिस्ट बनकर अपनी पहचान बनाने वाली हंसिका मोटवानी ने भी ब्लैक कलर के नेटिड ऑफ शोल्डर गाउन में अपना स्टनिंग लुक शेयर किया है। डीवा के इस गाउन के टॉप साइड में पैच लगा हुआ है। जिसपर सिल्वर कलर का वर्क दिख रहा है। गाउन के साथ हंसिका ने लो बन हेयर स्टाइल क्रिएट की है। साथ में सर्कल शेप इयररिंग पेयर किए हैं।
ये भी पढ़ें:Mirror Work Gown: ट्रेंड में है मिरर वर्क गाउन, सगाई पर आप भी कर सकती हैं स्टाइल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/madhuri dixit/rubina dilaik/disha patani
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों