करीना कपूर ख़ान की मिनी बॉडी फिट ड्रेस से लेकर जाह्नवी कपूर की लाइम ग्रीन कलर के आउटफिट तक, इस सप्ताह बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ ने जमकर पाना जलवा बिखेरा, देखिये पूरी लिस्ट-
काजोल, करीना और आलिया के ब्लैक अवतार ने जीता दिल, ये हैं इस सप्ताह के बेस्ट लुक्स
- Shikha Sharma
- Her Zindagi Editorial
- Updated - 22 Oct 2018, 12:10 IST
1 सोनम कपूर
पिंक कलर का हर शेड बेहद खूबसूरत होता है और सोनम पर यह पिंक कलाकार काफी अच्छा लग रहा है। Kallol Datta के इस डिज़ाइनर आउटफिट को सोनम ने बहुत ही खूबसूरती से कैरी किया है। पॉकेट्स वाले धोती पैंट्स के साथ लूज़ कॉटन टॉप, मिडल पार्टेड हेयर्स और माथे पर बिंदी, सोनम के इस लुक को स्टाइल किया है उनकी बहन रिया कपूर ने।
2 जाह्नवी कपूर
लाइम ग्रीन कलर हर किसी भी सूट नहीं होता। इस कलर को बहुत ही ध्यान से कैरी करना होता है, थोड़ा सा भी मेकअप ओवर लगता है, ऐसेसरिज़ भी ज्यादा नहीं होनी चाहिए... लेकिन जाह्नवी कपूर ने इस कलर ये सभी बाते ध्यान में रखते हुए कैरी किया है। Shehlaa By Shehla Khan के इस प्लेन ड्रेस के साथ जाह्नवी ने आम्रपाली की इयरिंग्स कैरी की है और परफेक्ट मेकअप इस लुक को और अच्छा बना रहा है।
3 करीना कपूर ख़ान
बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर जब भी कहीं जाती हैं तो अपने लुक्स का पूरा ध्यान रखती हैं और हर आउटफिट में कमाल लगती हैं। हाल ही में करीना फ़िल्म कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होने की ख़ुशी में रखे गए इवेंट पर BALMAIN ब्रैंड के गोल्डन बटन वाली ब्लैक मिनी बॉडी फिट ड्रेस में पहुंची। Le Mill ब्रैंड के गोल्डन ब्लैक हील्स और वेवी हेयर्स के साथ करीना को स्टाइल किया है अनीता श्रॉफ अदजानिया ने।
4 कंगना रनौत
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी इस सप्ताह अपने लुक्स से हमें काफी इम्प्रेस किया है। अपनी फ़िल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी की रैप अप पार्टी में कंगना गौरी एंड नैनिका के ढेर सारे कलेक्शन में से एक इस हैण्ड-शीटेद गोल्डन ड्रेस में दिखाई दी, जिसपर मैरून और ब्लैक कलर के फ्लावर पैचेज़ काफी अच्छे लग रहे हैं। डार्क लिपस्टिक और शायनी आय मेकअप किया है लवलीन रामचंदानी ने।
5 काजोल
फ़िल्म कुछ कुछ होता है के 20 साल पूरे होनी की ख़ुशी में शामिल हुईं काजोल Velvet-Trimmed Bow-Detailed Sequined Midi Dress में दिखाई दीं, जो कि प्रबल गुरंग के कलेक्शन में से चुनी गई थी। राधिका मेहरा ने काजोल को स्टाइल किया है, संगीता कुमार हेगड़े ने इनके बालों को लाइट वेवी टच दिया है और इनका मेकअप किया है मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कांट्रेक्टर ने।
6 आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने भी अपना नाम इस सप्ताह के बेस्ट लुक्स की लिस्ट में जोड़ लिया है। आलिया हाल ही में हमें Silvia Tcherassi के हाई थाई स्लिट ड्रेस में दिखीं, जिसपर बो स्टाइल बेल्ट काफी अच्छा लग रहा है। एमी पटेल ने आलिया को स्टाइल किया है, इनका मेकअप किया है पुनीत बी सैनी ने और प्रियंका बोरकार ने इनके हेयर्स को वेवी टच दिया है।
7 चित्रांगदा सिंह
इस सप्ताह चित्रांगदा द्वारा कैरी गई कॉटन ब्लैक एंड व्हाइट चेक प्रिंट की साड़ी ने भी हमारा दिल जीता है। पुनीत बालना की इस साड़ी को चित्रांगदा ने व्हाईट फुल स्लीव्स के टॉप के साथ कैरी किया है जो बहुत ही स्टाइलिश लग रहा है। इयरिंग और हाथ में मैचिंग रिंग है सुरभ डिडवानिया के mymotifs ब्रैंड की। साड़ी पर बेल्ट के ट्रेंड को भी चित्रांगदा ने फॉलो किया है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।