मॉनसून की ठंडी-ठंडी फुहारें मन को तरोताजा कर देती हैं। गर्मी से तो राहत मिल ही जाती है, ठंडी हवाओं और बारिश में भीगकर सभी चिंताएं और परेशानियां दूर हो जाते हैं। हालांकि इस मौसम में कुदरत के करीब रहने में काफी ज्यादा मजा आता है, लेकिन बारिश में ड्रेस भीग जाने पर मुश्किल हो जाती है। अगर आप भी इसी वजह से मॉनसून सीजन में परेशान हो जाती हैं और छाता या रेनकोट लेकर चलने पर परेशान महसूस करती हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने रेनकोट को कैसे स्टाइलिश बना सकती हैं-
महिलाएं रबर कोटेड प्रीमियम रेनकोट ले सकती हैं, जिसमें एडजस्टेबल हुड का ऑप्शन दिया होता है। अगर आपको शाम में कॉकटेल पार्टी के लिए शॉर्ट ड्रेस पहननी है तो उसके लिहाज से इस तरह का रेनकोट मुफीद है और देखने में काफी स्टाइलिश भी। फुल साइज रेनकोर्ट थोड़ी ज्यादा जगह घेरता है, लेकिन ऐसा रेनकोर्ट आप अपने बैग में भी आसानी से कैरी भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मॉनसून में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं ये आसान फैशन टिप्स
अगर आपको प्लेन रेनकोर्ट बोरिंग लगते हैं तो आप अपनी ड्रेसेस की तरह मॉनसून में रेनकोट भी फ्लोरल पैटर्न में ले सकती हैं। इस पैटन का रेनकोट जहां आपको कूल और ट्रेंडी लुक देता है, वहीं आपके टॉप को कवर करने के लिहाज से भी बढ़िया है।
इसे जरूर पढ़ें: ये 6 फैशन टिप्स अपनाके अपनी राखी स्पेशल ड्रेस को बनाएं स्टाइलिश
इस तरह के वुलेन जैकेटनुमा रेड कलर के रेनकोट आपको बारिश में पूरी सुरक्षा देंगे और आपकी ड्रेस साफ-सुथरी बनी रहेगी। इस तरह के ब्राइट रेड कलर से आपका मूड भी बहुत अच्छा हो जाएगा।
अगर आपको पर्पल कलर पसंद हैं इस शेड में आप पोल्का डॉट्स वाले रेनकोट पहन सकती हैं। इस तरह के रेनकोट से आपकी पूरी ड्रेस कवर हो जाती है और आप आसानी से बारिश में भी निकलकर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकती हैं।
अगर आप रेनकोट के जरिए भी अपना स्टाइल बरकरार रखना चाहती हैं तो आप इस तरह के पैटर्न वाले पिंक रेनकोट ले सकती हैं। अगर आप इस तरह के पॉकेट वाले रेनकोट लेती हैं तो आप उसमें अपनी जरूरत का सामान भी कैरी कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।