समर सीजन में हमें ऑउटफिट का सलेक्शन बड़े सोच-समझकर करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको पार्टी में जाना है फिर तो आपको और भी ज्यादा कंफ्यूजन होने लगती है। दरअसल, समर सीजन में होने वाली पार्टीज में गर्मी की वजह से हमें ऐसी ड्रेसेस का चयन करना पड़ता है। ताकि उसको कैरी करने के बाद हम घंटों तक खुद को कम्फर्टेबल फील करा सकें। इस मौसम में हमें कंफर्ट के साथ स्टाइल का भी ख्याल रखना पड़ता है। जिसके लिए हमें पार्टी परफेक्ट ड्रेसेस का चयन करने की जरूरत होती है। तब जाकर हमारा लुक पार्ट के लिए कंप्लीट होता है।
यदि आप भी बहुत जल्द अपने दोस्त या किसी करीबी की समर पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं और अपने लुक को लेकर परेशान हैं, तो आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ पार्टी परफेक्ट लेटेस्ट ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं। आइए देख लेते है समर पार्टी ड्रेसेस का अट्रैक्टिव कलेक्शन।
डीपनैक ड्रेस
यदि आपको समर पार्टी में अपना लुक ग्लैमरस बनाना है तो आप कृति सेनन की इस डीपनैक ड्रेस को कॉपी करना बिल्कुल नहीं भूलें। सिल्वर कलर की यह ड्रेस आपके लुक को शानदार बना देगी। इसके संग कर्ली हेयर ग्लॉसी मेकअप आपको और भी ज्यादा प्रिटी लुक देगा। इसके संग आप सिल्वर कलर के इयररिंग्स पहनें। साथ में सिल्वर कलर की मैचिंग हील्स आपके लुक को स्टनिंग बना देगी।
रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस
आप राशा थडानी की तरह रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस से भी अपना पार्टी लुक परफेक्ट बना सकती हैं। इस ड्रेस को यंग गर्ल्स काफी पसंद करेंगी। इस ड्रेस को पार्टी में पहनने के बाद आपका लुक सबसे डिफरेंट नजर आएगा। इस ड्रेस के संग आप रेड कलर के इयररिंग्स और पोनी हेयर स्टाइल पेयर अप करें। मेकअप को आप न्यूड रखें और हील्स को आप रेड कलर की कैरी करें।
ये भी पढ़ें: दोस्तों के साथ है पार्टी का मूड, तो स्टाइलिश लुक के लिए वियर करें ये मिडी ड्रेसेस
साटन फ्रॉक स्टाइल ड्रेस
गर्मियों में लूज ऑउटफिट काफी शानदार लगते हैं। ऐसे में आप इस तरह की प्लेन फ्रॉक स्टाइल साटन ड्रेस लुक क्रिएट कर सकती हैं। साटन ऑउटफिट आपको गर्मियों में ठंडक का एहसास कराता है। ऐसे में आप इस तरह की डीपनैक प्लेन ड्रेस को समर पार्टी में पहनें। इसके संग कोई भी पेंडेंट नेकलेस, फंकी बन और न्यूड मेकअप टच दें। साथ में वेज हील्स आपको स्टाइलिश बन देगी।
ये भी पढ़ें: कॉकटेल पार्टी में स्टाइल करें ये 5 ड्रेसेस, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram/aamna sharif/rashathadani/sukritgrover
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों