Summer Season के दौरान इन टॉप्स को करें अपनी वॉडरोब में शामिल

गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट होंगे ये टॉप्स, स्टाइलिश लुक के साथ आपको देंगे कंफर्ट।
Pragati Pandey

गर्मियों का मौसम आ चुका है। ऐसे में लोग कंफर्टेबल और लाइट कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते हैं, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ गर्मियों से राहत भी दे सकें। ऐसे में गर्मियों के मौसम में महिलाएं अलग-अलग टॉप्स पहनना पसंद करती हैं, जिन्हें स्कर्ट, शॉर्ट्स या जींस के साथ स्टाइलिश किया जा सकता है। गर्मियों के मौसम में आपको अपनी वॉडरोब में इन टॉप्स जरूर शामिल करना चाहिए।

आज के आर्टिकल में हम आपको उन टॉप्स के बारे में बताएंगे, जो गर्मियों के मौसम के लिए बेस्ट होते हैं। इन टॉप्स को पार्टी वियर से लेकर रेगुलर वियर तक, अलग-अलग मौकों पर कैरी कर सकती हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन अलग-अलग ट्रेंडी टॉप्स के बारे में-

1 शीयर टॉप-

आजकल शीयर टॉप्स काफी ट्रेंड में हैं। इस तरह के टॉप्स में आपकी स्किन विजिवल होती है, ऐसे में आप इन टॉप्स को ट्यूब टॉप या ब्रालेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। शीयर टॉप्स पार्टी वियर ओकेजन के लिए एक अच्छा ऑप्शन होते हैं, ऐसे में आप अलग-अलग डिजाइन्स के शीयर टॉप्स को स्टाइल कर सकती हैं। 

10 काफ्तान टॉप्स-

कुछ लोग गर्मियों में हल्के कपड़े पहनना प्रेफर करते हैं, ऐसे लोगों के लिए कफ्तान टॉप्स सबसे बेस्ट होते हैं। इन टॉप्स को अलग-अलग उम्र की महिलाए भी बड़ी ही कंफर्टेबली स्टाइल कर सकती हैं, ऐसे में आप काफ्तान टॉप्स को जींस या प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं। मार्केट में कई डिजाइन्स के काफ्तान टॉप्स आते हैं, ऐसे में आप कैजुअल लुक के लिए, इस टॉप को चुन सकती हैं। 

11 स्लीवलेस टॉप्स-

गर्मियों के मौसम के लिए स्लीवलेस टॉप्स काफी कंफर्टेबल होते हैं। इस तरह के टॉप्स में आपको ज्यादा गर्मी नहीं लगती है, ऐसे में आपकी वॉडरोब में स्लीवलेस टॉप्स जरूर शामिल होने चाहिए। 

2 रफल टॉप-

रफल टॉप्स आपके सिंपल लुक को को और भी ज्यादा स्टाइलिश और फंकी लुक देते हैं। इस तरह के टॉप्स आपकी बॉडी के कर्व्स को और भी अच्छे तरीके से बैलेंस करते हैं, ऐसे में स्किनी लड़कियों के लिए रफल टॉप सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं। जिन्हें आप अपनी अलग-अलग जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

3 मेटैलिक टॉप्स-

रफल टॉप्स आपके सिंपल लुक को को और भी ज्यादा स्टाइलिश और फंकी लुक देते हैं। इस तरह के टॉप्स आपकी बॉडी के कर्व्स को और भी अच्छे तरीके से बैलेंस करते हैं, ऐसे में स्किनी लड़कियों के लिए रफल टॉप सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं। जिन्हें आप अपनी अलग-अलग जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

4 ओवरसाइज टी-शर्ट-

ओवरसाइज टी-शर्ट गर्मियों के लिए सबसे कंफर्टेबल फैशन आइटम्स में से एक होती हैं। ऐसे में आपकी वॉडरोब में ये टी-शर्ट जरूर होनी चाहिए, जिसे आप शॉर्ट्स या रग जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। फंकी लुक के लिए इस तरह की टी-शर्ट सबसे बेस्ट होती हैं। 

5 क्रॉप टॉप-

गर्मियों के मौसम के लिए क्रॉप टॉप सबसे होते हैं। इस तरह के टॉप्स को आप स्कर्ट, जींस या पैंट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप क्रॉप टॉप्स को अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से पहन सकती हैं। आजकल मार्केट में ढेरों स्टाइलिश क्रॉप टॉप्स आते हैं, ऐसे में आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी टॉप चुन सकती हैं। 

6 ब्रालेट टॉप-

गर्मियों में स्लीवलेस या बैकलेस आउटफिट काफी रिलैक्सिंग होते हैं। ऐसे में ब्रालेट टॉप गर्मियों के मौसम के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। स्किन बॉडी टाइप वाली महिलाएं इस टॉप को जींस या शॉर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं, वहीं पियर बॉडी टाइप वाली महिलाएं ब्रालेट टॉप्स को स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

इसे भी पढें- ट्यूब टॉप में दिखना है स्टाइलिश, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

7 स्लिप टॉप-

स्लिप टॉप्स देखने में जितने स्टाइलिश लगते हैं, पहनने में उतने कंफर्टेबल भी होते हैं। ये टॉप्स पार्टीज या खास ओकेजन पर आपको स्लीक और एलिगेंट लुक देते हैं। मार्केट में कई तरह के स्टाइलिश स्लिप टॉप्स आते हैं, जिन्हें आप जींस या शॉर्ट्स के साथ टक इन करके स्टाइल कर सकती हैं।

8 लाइट कलर शर्ट-

फॉर्मल जगहों के लिए आपके पास लाइट फैब्रिक वाली शर्ट्स जरूर होनी चाहिए। इन्हें आप पैंट या जींस के साथ कैरी कर सकती हैं। कॉटन की शर्ट्स गर्मियों के मौसम के लिए सबसे बेस्ट होती हैं, ऐसे में आपकी वॉडरोब में लाइट कलर की शर्ट्स जरूर होनी चाहिए।

9 हाई-लो टॉप

हाई-लो टॉप्स गर्मियों के लिए एक बेहतर स्टाइलिंग ऑप्शन होते हैं। जिन्हें आप जींस या शॉर्ट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप्स कैजुअल आउटिंग के लिए सबसे बेस्ट होते हैं। 

इसे भी पढ़ें- प्लस साइज की महिलाएं भी पहन सकती हैं क्रॉप टॉप, यहां से लें स्टाइलिंग आईडियाज

Summer Fashion Fashion Fashion trend Girls Fashion Tips India