जैसा कि हम सभी जानती ही हैं कि एक हेल्दी बॉडी के लिए balanced diet कितनी जरूरी है और essential nutrients के साथ healthy food खाने से हमारी बॉडी का पोषण होता है। लेकिन क्या आप जानती है कि इन फूड्स को गलत समय पर लेने से आपको पोषण मिलने की बजाय नुकसान हो सकता है? इसलिए अपनी हेल्थ को बनाए रखने के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको कौन सा फूड किस टाइम खाना चाहिए।
इस बारे में जानने के लिए हमने International Sports Science Association के सर्टिफाई पर्सनल ट्रेनर अरुण अरोड़ा से बात की तब उन्होंने हमें बताया कि 'खाने के लिए तीन रूल्स पालन करना बहुत जरूरी है।'
Right time
Right amount
Right food
अगर आप गलत समय पर फूड्स को खाती हैं वह चाहे कितना भी हेल्दी क्यों ना हो इससे निश्चित रूप से आपके पेट की समस्या हो सकती है और आप बीमार हो सकती हैं। इसलिए खाने का सही टाइम जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।