बारिश के मौसम में बीमारियां काफी फैलती हैं। सर्जी-जुकाम तो बारिश होने के साथ ही शुरू हो जाती है। सावन का मौसम चल रहा है। कोई प्याज-लहसून से तौबा किए हुए है तो किसी ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया होगा। जब इन पोषक-तत्वों वाले खाने से इस महीने में परहेज कर देंगी तो फिर हेल्दी रहने के लिए क्या खाएंगी। इस बात का जवाब देते हुए हर जिंदगी को शालीमार स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की डायटिशियन सिमरन सैनी ने कहा कि बारिश में कई लोग ग्रीन वेजीटेबल्स खाते हैं। जबकि सावन में यह सब चीजें नहीं खानी चाहिए। अच्छा होगा कि सावन में पत्तेदार सब्जियां खाने के बजाय वैसी सब्जियां खाएं जिसमें पानी होता है। क्योंकि इन सब्जियों से शरीर को जरूरी मात्रा में पानी मिल जाता है और अगर कीड़े होते हैं तो वे पेट के अंदर जाते नहीं है।
तो इस आर्टिकल में जानिए कि हेल्दी रहने के लिए सावन में क्या खाना चाहिए।