मीठे के शौकीन क्या बता सकते हैं महाराष्ट्र की इन पारंपरिक मिठाइयों के नाम?
आपसे अगर हम पूछें कि महाराष्ट्र की लोकप्रिय मिठाइयों के बारे में बताएं तो शायद आप मोदक और पूरन पोली के अलावा और कुछ नहीं बता सकेंगे। इसके अलावा भी कई मराठी डेजर्ट ऐसी हैं जिनके बारे में लोग कम जानते हैं। आज चलिए इस क्विज को खेलकर आप महाराष्ट्रियन मिठाइयों के बारे में जान लें।