भारत का लगभग प्रत्येक शहर रोड्स द्वारा एक दूसरे से अच्छी तरह से कनेक्ट है। सिर्फ समतल जगहें ही नहीं बल्कि पहाड़ी जगहें भी अच्छी तरह से कनेक्ट है। शायद, इसलिए आज के समय में भारत में रोड ट्रिप की सफ़र पर दोस्तों के साथ निकलने का एक अलग ही मज़ा रहता है। भारत में मौजूद कुछ सड़के खतरों, रोमांच और प्राकृतिक सुन्दरता से भरी हुई हैं, जहां बाइकर्स और पर्यटक अक्सर इन रोमांचक रोड ट्रिप पर जाते रहते हैं। आज इस लेख में हम आपको भारत की 9 बेस्ट रोड ट्रिप जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
आइए इस लेख में जानते हैं भारत की 9 बेस्ट रोड ट्रिप जगहों के बारे में
- Sahitya Maurya
- Editorial
- Updated - 25 Oct 2021, 15:10 IST
1 दिल्ली टू लेह रोड ट्रिप
दिल्ली से मनाली और फिर मनाली से लेह तक की यह रोड ट्रिप बाइकर्स के बीच बेहद ही फेमस है। सुंदर परिदृश्य और रोमांच से भरपूर यह ट्रिप इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप्स में से भी एक है। दिल्ली से लेह की दूरी लगभग 1020 किलोमीटर है और इस बीच NH 1 और NH 21 से होकर गुज़रना पड़ता है। दिल्ली टू लेह रोड ट्रिप में लगभग 25 घंटे का समय लग सकता है।
2 दिल्ली टू आगरा और जयपुर
दिल्ली टू आगरा और आगरा से जयपुर भारत की बेस्ट रोड ट्रिप में से एक है। ऐतिहासिक रूप से समृद्ध इन दोनों ही शहर में रोड ट्रिप के माध्यम से पहुंचना किसी रोमांचक गतिविधि से कम नहीं। इस ट्रिप में सिर्फ बाइक से ही नहीं बल्कि कार से भी जा सकते हैं। नेशनल हाईवे NH 93 और NH 8 से होते हुए दिल्ली से आगरा और आगरा से जयपुर के बीच की दूरी लगभग 450 किलोमीटर है।
3 दिल्ली टू स्पीति घाटी
दिल्ली टू स्पीति घाटी भारत की सबसे फेमस और बेहतरीन रोड ट्रिप में से एक है। यह खतरों के साथ-साथ रोमांच से भी भरी हुई है, जहां हर साल लाखों बाइकर्स घूमने के लिए निकलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से स्पीति घाटी के बीच की दूरी लगभग 730 किलोमीटर है। इस सफ़र के में बीच एक से एक बेहतरीन परिदृश्य देख सकते हैं।
4 चंडीगढ़ टू कसोल
हिमाचल प्रदेश का कसोल एक बेहद ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो एडवेंचर के लिए भी फेमस है। प्रकृति की मनोरम और खूबसूरत नजारों से परिपूर्ण है चंडीगढ़ टू कसोल बाइकर्स के बीच भी बेहद फेमस है। चंडीगढ़ से कसोल के बीच की दूरी लगभग 273 किलोमीटर की है। फैमिली के साथ कार से रोड ट्रिप को एन्जॉय करते हुए भी जा सकते हैं।
5 अहमदाबाद टू रन ऑफ़ कच्छ
रेगिस्तान और स्थानीय गांवों से होकर रन ऑफ़ कच्छ जाने का एक अलग ही मज़ा है। कहा जाता है कि अहमदाबाद से कच्छ की सड़के इंडिया की बेस्ट रोड ट्रिप में से एक है। अहमदाबाद टू रन ऑफ़ कच्छ रोड ट्रिप के लिए अक्टूबर और मार्च के बीच का बेस्ट समय माना जाता है। ये रोड ट्रिप लगभग 454 किलोमीटर की है।
6 शिलांग टू चेरापूंजी
अगर आप नॉर्थ-ईस्ट में रोड ट्रिप के लिए निकलना चाहते हैं, तो शिलांग टू चेरापूंजी रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं। मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण, इस रोड ट्रिप को आप जीवन में कभी भी नहीं भूलेंगे। इस ट्रिप में रिमझिम फुहारों, बादलों, पहाड़ों और झरनों का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
7 हैदराबाद टू हम्पी
हैदराबाद टू हम्पी दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय रोड ट्रिप में से एक है। हम्पी एक ऐसी जगह है जहां कभी भी फैमिली या दोस्तों के साथ रोड ट्रिप पर निकल सकते हैं। हैदराबाद से हम्पी के बीच की दूरी लगभग 385 किलोमीटर की है। आपकी जानकारी के बता दें कि हम्पी घूमने जाने का बेस्ट समय अक्टूबर से फ़रवरी के बीच का माना जाता है।
8 जयपुर टू जैसेलमैर
सुंदरता का गवाह बनाने के लिए जयपुर से जैसेलमैर रोड ट्रिप से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है। रेगिस्तान और पहाड़ों के बीच से गुजरने के बाद आप बेहद ही सुखद अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। सफ़र में एक से एक बेहतरीन स्थानीय भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि जयपुर से जैसेलमैर के बीच की दूरी लगभग 555 किलोमीटर है और लगभग 9-10 घंटे लग सकते हैं।
9 कोलकाता टू दीघा
बंगाल में मौजूद दीघा एक बेहद ही फेमस जगह है। समुद्री तट पर मौजूद होने के चलते कई लोग बाइक या कार से ही यहां घूमने के लिए निकल जाते हैं। एक परफेक्ट रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको भी इस सफ़र का जरूर मजा उठाना चाहिए। कोलकाता से दीघा के बीच की दूरी लगभग 183 किलोमीटर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।