दूध सबसे पौष्टिक आहार होता है। इसमें हर तरह के पोषक-तत्व होते हैं इसलिए इसे संपूर्ण आहार कहा जाता है। ये सबसे अधिक बिकने वाला भी आहार है। गरीब से गरीब इंसान भी दूध तो जरूर खरीदता है। क्योंकि उसे चाय पीनी होती है। अगर वह काली चाय पी भी ले तो कम से कम अपने बच्चों को तो दूध पिलाने के लिए उसे जरूर दूध खरीदना पड़ेगा। इस जरूरत का फायदा बाजार ने उठाया है और दूध में भी मिलावट शुरू कर दी है।
दूध में मिलावट
चाहे कंपनी का दूध हो या किसी गोशाला का दूध, हर जगह दूध में मिलावट चल रही है। इसलिए जब मिठाई में मिलावट की जाती है तो वह ज्यादा सेहत के लिए हानिकारक हो जाता है। क्योंकि दूध में ही मिलावट थी। इस मिलावटी दूध से बचने के लिए आपको असली और नकली दूध में फर्क करना आना चाहिए। अगर असली और नकली दूध में फर्क करना नहीं आता है तो इस आर्टिकल में जानें असली और नकली दूध में पहचान करने का तरीका।