हम भारतीयों को चाय पीना बहुत पसंद है। चाहे कितनी भी गर्मी हो... हम चाय जरूर पीते हैं। घर आए मेहमान को तो जैसे चाय पिलाने का रिवाज ही है। ऐसे में जब मानसून आ जाए और आसपास का माहौल ठंडा हो जाए तो फिर चाय पीना तो बनता ही है।
अब जैसा कि आप जानते हैं कि बारिश शुरू हो चुकी है और बारिश में लोग चाय-पकौड़ी खाना काफी पसंद करते हैं। इस पसंद के बीच में लोग कई बार ज्यादा मात्रा में चाय पी लेते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है और आप भी ज्यादा मात्रा में ले चाय पी रही हैं तो फिर चाय के ऑप्शन में इन पांच हर्बल टी को पिएं। ये हर्बल टी हेल्दी भी होते हैं और शरीर में ताजगी भी ला देते हैँ। आइए जानते हैं वे कौन सी अलग-अलग हर्बल टी हैं जिन्हें आप चाय के विकल्प के तौर पर चुन सकती हैँ।