कई बार पार्टी में लोगों के कहने और मस्ती के मूड के कारण अल्कोहल का इनटेक ज्यादा हो जाता है। जिसके कारण हैंगओवर अगले दिन तक रहता है। कई लोगों को तो अगले दिन भी हैंगओवर के कारण उल्टियां और सिरदर्द रहता है। अगर ऐसे लक्षण नजर आए तो समझ जाएं कि हैंगओवर आपके शरीर पर गलत असर डाल रहा है। इसे तुरंत दूर करने की जरूरत है और शरीर की एनर्जी को फिर से बूस्ट करने की जरूरत है।
ऐसे में इन घरेलू जूसों का इस्तेमाल करें। इन जूस से हैंगओवर भी उतर जाता है और शरीर में कमजोरी भी नहीं होती है। तो चलिए आज जानते हैं उन जूस के बारे में जिनके जिसके इस्तेमाल से मिनटों में उतर जाएगा हैंगओवर।