herzindagi
baishakhi food recipe

बैसाखी पर इन पकवानों का स्‍वाद कर देगा त्योहार का मजा दोगुना

बैसाखी के दिन मुख्य रूप से पंजाब के हर घर में कुछ खास पकवान पकाएं जाते हैं। आप भी इस ख़ास मौके पर इन स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-04-11, 16:40 IST

पंजाब में बैसाखी का खुमार देखते ही बनता है। बैसाखी में किसान फसल काटने के बाद नए साल की खुशियां मनाते हैं और भांगड़ा करते हैं। खुशियों से भरे इस त्‍योहार में सभी महिलाएं आपस में साथ मिलकर गिद्दा करती हैं। साथ ही इस त्योहार पर जमकर खाने-पीने का लुत्फ उठाया जाता है। पंजाब के बारे में कहा जाता है कि यह खाते पीते लोगों की जगह है। यहां के हर शहर में बसती है खाने की खूशबू।

ऐसा कहा जाता है कि यहां के लोग खाने और खिलाने के बड़े शौकीन होते हैं और हो भी क्यों ना यहां का खाना होता ही इतना लजीज होता है। बैसाखी के दिन पंजाब के हर घर में कुछ खास पकवान जरूर पकाए जाते है। आप भी बैसाखी पर इन पकवानों का स्‍वाद चख इस त्योहार का मजा लें।

मक्के की रोटी और सरसों का साग

sarson ka saag

पंजाबी सरसों के साग की बात ही कुछ और होती है। लाख कोशिश कर लें जो टेस्ट यहां के सरसों के साग में मिलेगा वो कहीं आपको और नहीं मिलेगा। और बैसाखी में बनाने वाले सरसों के साग के साथ मक्के की रोटी का मजा ही कुछ और है। पंजाब में हर घर में सरसों का साग और मक्के की रोटी गुड़ के साथ खाई जाती है।

केसरी चावल

बैसाखी पर बनने वाले पीले चावल को मीठे चावल और केसरी चावल के नाम से भी जानते हैं। बैसाखी पर इस रेसिपी का बड़ा महत्व होता है। मीठे चावल चीनी और चावल के मिश्रण से बनते है। इसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसमें इलायची, दालचीनी, लौंग और सूखे मेवे डाले जाते है। सबसे आखिरी में इसमें केसर डाला जाता है।

लस्सी और छांछ

lassi chhas

बैसाखी के दिन लस्सी और छांछ ना बने ऐसा हो नहीं सकता। वैसे भी पंजाब में ज्यादातर गेहू, चावल और डेयरी प्रोडक्ट का उत्पादन होता है। इसलिए पंजाबी लोग इन्हें अपने खानों में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इनके खाने में दूध और दही का काफी इस्तेमाल किया जाता है। पंजाब में लंच हो या डिनर लस्सी के बिना अधूरा माना जाता है। ठंडी-ठंडी लस्सी एक बड़े सा पीतल के गिलास में पी जाती है। यहां पाटियाला गिलास वाली लस्सी सबसे ज्यादा फेमस है। इन लस्सियों की खास ये है कि इन्हें ताजी और मलाईदार दही के साथ बनाया जाता है।

इसे जरूर पढ़ें:Summer Drinks: घर पर झटपट बनाएं ये 3 तरह की लस्सी

पराठे और नान

पंजाब के खानों की बात करें और पराठों का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता। बैसाखी पर यहां घरों में आलू, प्याज, गोभी, मटर, गाजर, मूली और भी ना जाने कितने तरह के पराठे बनाएं जाते हैं। इन पराठों को अचार, मक्खन और दही के साथ सर्व किया जाता है। तंदूरी नान भी यहां बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।

पंजाबी कढ़ी

बैसाखी के मौके पर यहां घरों में पंजाबी कढ़ी न बने तो त्‍योहार अधूरा सा लगता है। पंजाबी कढ़ी का स्वाद ही अलग होता है। खट्टे दही से बनने वाली इस कढ़ी में जब मसालों का तड़का लगता है तो इसका स्वाद लाजवाब हो जाता है। बैसाखी पर पंजाबी कढ़ी जरूर सर्व की जाती है।

छोले चावल और राजमा चावल

chhole rice

पंजाब में बैसाखी के दिन राजमा चावल और छोले चावल बड़े चाव से खाया जाता है। सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि दुसरे राज्यों के लोग भी छोले चावल और राजमा चावल को बहुत पसंद करते हैं।

छोले-भटूरे

बैसाखी के मौके पर जब तक प्‍लेट में गर्म-गर्म भटूरे ना आए तब तक ये त्‍योहार अधूरा लगता है। पंजाब में लोग छोले-भटूरे बड़े चाव के साथ खाते हैं। भटूरों के साथ छोले, चटनी, अचार और सलाद इसके टेस्‍ट को और बढ़ा देती है।

बटर चिकन और कढ़ाई चिकन

पंजाब में नॉन वेज भी बड़े चाव से खाया जाता है। बटर चिकन और कढ़ाई चिकन पंजाब की ही देन हैं। लजीज मसालों से बनी इन रेसिपीज आपकी जुबान कभी भूल नहीं पायेगा।

इसे जरूर पढ़ें:चिकन की ये 3 बेस्ट रेसिपी और कुकिंग टिप्स, जानें

खीर

बैसाखी के दिन पंजाबियों के यहां खीर जरूर बनाई जाती है। वैसे भी कोई भी त्योहार बिना खीर के अधूरा लगता है।

तो देर किस बात की इस बार बैसाखी के दिन आप भी इन स्वादिष्ट व्यंजनों को ट्राई करें और त्योहार का पूरा मजा उठाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।