herzindagi

लाइफपार्टनर के साथ बिताना चाहते हों कुछ खास पल तो खरीद लें ये Private Island

kerala में एक ऐसा Island है, जिसे एक दिन के लिए खरीद कर अपने पार्टनर के साथ बिताए जा सकते हैं Private Moments , आइए जानते हैं इस आइलैंड के बारे में। 

Anuradha Gupta

Updated:- 2018-01-23, 16:21 IST

ऑफिस की दौड़ भाग, घर-गृहस्थी की जिम्मेदारियां और शहर के Pollution से मन भर गया हो और कुछ पल शान्ति के बिताने की इच्छा हो तो आने वाले Weekend में, यानी 26 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक आप अपने पार्टनर के साथ शहर से बाहर कहीं Holidays बिताने का प्लान बना सकती हैं।

जाहिर है इन तीन दिन की छुट्टियों को आप फुल एन्जॉय करना चाहती होंगी। आप यह भी चाहती होंगी इन हॉलीडेज पर आपको कोई भी Disturb न करे. आपकी यह चाहत पूरी हो सकती है. मजे की बात तो यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

केरल में एक ऐसा ही Pocket Friendly आइलैंड है. आपको यह जान कर हैरानी होगी कि इस Island को कुछ समय के लिए खरीदा जा सकता है. अपने Betterhalf के साथ अच्छा टाइम Spend करने के लिए इस आइलैंड से बेहतर Option और कुछ भी नहीं हो सकता। इस Island का नाम 'Vini's Farm ' है.

अपने नाम की ही तरह इस आइलैंड में मिलने वाली Facilities भी काफी Interesting हैं, जिनके बारें में आज हम आप से डिस्कस करेंगे।

सबसे ख़ास बात

चार एकड़ में फैला यह आइलैंड Munroe Island के बहुत करीब है. इस आइलैंड की सबसे ख़ास बात यह है कि एक समय में यह एक ही कपल को दिया जाता है. इसे आप मात्र 12 हजार रुपय में एक रात दो दिन के लिए ओन कर सकती हैं. यदि आप Unmarried हैं तो भी यह आइलैंड आपके लिए सबसे सेफ है. इस आइलैंड में आप अपने दोस्तों के साथ Party भी कर सकती हैं और अपने पेरेंट्स या बच्चों के साथ एक अच्छा Family Time भी बिता सकती हैं. इस आइलैंड की बेस्ट बात यह है की यह पेट फ्रेंडली है. आप चाहें तो अपने Pet को भी अपने साथ इस आइलैंड में ला सकती हैं.

कैसा है Infrastructure

अष्टमुडी झील और कल्लड़ा नदी के बीच तैरता हुआ यह आइलैंड आपको किसी Five Star Hotel के जैसा Treatment देगा । यहाँ मौजूद Wooden Cottage में टू रूम सेट्स हैं, जहाँ प्राइवेसी का ख़ास ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही इस कॉटेज में शानदार Furniture, ऐसी और बाथरूम की भी फैसिलिटी है.

Stress हो जाएगा गायब

Mobile Phone और Internet के बीच पार्टनर के लिए समय निकाल पाना और पुरानी यादों को Revive करना डेली रुटीन लाइफ में Possible नहीं होता, मगर इस Island में आप ऐसा कर सकती हैं क्योंकि यहीं न तो इंटरनेट कनेक्शन है, न टीवी है और न ही Mobile Network आते हैं. इसके साथ ही यहाँ आप अपने work Stress को भी रिलीज कर सकती हैं. इसके लिए यहाँ बोटिंग, फिशिंग और फार्मिंग की फैसिलिटीज भी दी गई हैं. इसे करने के लिए आपको प्रॉपर Experts की गाइडेंस भी मिलेगी और अपने काम से कुछ अलग करने का मौका भी.

मिलेगा ऑर्गैनिक फ़ूड

यहाँ का खाना टेस्टी होने के साथ ही Health Point Of View से भी बहुत अच्छा होता है. दरअसल यहाँ के Kitchen में वही पकता है जो आइलैंड में ऑर्गैनिक तरीके से उगाया जाता है। यदि आप खुद कुकिंग करना चाहें तो इसकी फैसिलिटी भी आइलैंड में है. यहाँ किचन इक्यूप्मेंट्स से लेकर फ़ूड इंग्रीडियंट्स तक सब कुछ स्टाफ की तरफ से उपलब्ध करा दिया जाता है.

आइलैंड की कहानी

आइलैंड के ऑनर आराम पॉल ने यह Island अपनी वाइफ को उसकी बर्थडे पर गिफ्ट पर दिया था. इसे उन्होंने अपने पिता के साथ मिलकर डिजाइन किया था.

Credits

Producer: Prabhjot Kaur

Video Editor: Atul Tripathi

More For You
    Most Searched
    Disclaimer

    हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।