टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया जुडवां बच्चों को जन्म

Gautam Rode Pankhuri Awasthy Twins: गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के घर दो नन्हे बेबीज का जन्म हुआ है। फैंस और कई सेलेब्स ने इन्हें जमकर बधाइयां भी दी है। 

actress pankhuri and her husband gautam rode have become parents of twins

टीवी की फेमस जोड़ी पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे हाल ही में माता-पिता बन गए हैं। एक्ट्रेस पंखुड़ी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस न्यूली पैरेंट्स ने अपने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को साझा किया था और कपल ने एक बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया था।

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे के घर गूंजी किलकारियां

एक्टर पंखुड़ी और गौतम रोडे के घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है। कपल ने अपनी खुशियों को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस के साथ बांटा है। पंखुड़ी और गौतम ने खास अंदाज में पोस्ट करके लिखा कि '25 जुलाई को बेबीज का जन्म हुआ और दो गुना आशीर्वाद मिला है, हमें बेबी ब्वॉय और बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला है।'

उनके पोस्ट पर देवोलीना भट्टाचार्जी, आमिर अली, भारती सिंह और रोहित पुरोहित समेत कई सेलेब्स के साथ-साथ ने न्यूली पैरेंट्स को बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें -इन स्टार्स की अचनाक मौत ने तोड़ दिया उनके फैंस का दिल

कब हुई थी पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे की शादी?

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने साल 2018 में राजस्थान में धूमधाम के साथ शादी की थी। पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे की पहली मुलाकात टीवी शो 'रजिया सुल्तान' के सेट पर हुई थी और यहीं पर उनकी दोस्ती हो गई। इसके बाद दोनों फिर साल 2015 में टीवी शो 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर मिले थे और दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए।

धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 2017 में गौतम रोडे ने अनाउंस किया कि उन्होंने पंखुड़ी अवस्थी से सगाई कर ली है और फिर साल 2018 में इस कपल ने शादी कर ली थी। कपल ने शादी में परिजनों के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।इसे भी पढ़ें :टीवी की इन टॉप अभिनेत्रियों को मिला घमंडी का टैग

एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने कई सीरियल्स में काम किया है। पंखुड़ी ने टीवी शो 'रजिया सुल्तान', 'मैडम सर', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', सूर्यपुत्र कर्ण में काम किया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। वहीं गौतम रोडे ने 'सरस्वतीचंद्र', 'बा बहू और बेबी', 'सूर्यपुत्र कर्ण' टीवी शो में काम किया है।

हम इस कपल को हरजिंदगी की तरफ से बहुत-बहुत बधाईयां। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP