कभी इंग्लिश बोलने में थी समस्या, सुष्मिता सेन ने इस सवाल का जवाब देकर जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब

हिंदी मीडियम से पढ़ने वाली सुष्मिता सेन को कभी इंग्लिश बोलने में थी होती थी समस्या, इसके बावजूद भी पेजेंट में पूछा गए सवाल का सही जवाब देकर सभी को कर दिया था सुष्मिता सेन ने इमोशनल। 

Sushmita Sen recalls struggle with English

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री सुष्मिता सेन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। भारत के लिए पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन ने कई बार अपने पेजेंट की कहानी लोगों के साथ शेयर की थी। एक बार एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि उनकी पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से हुई थी। जिसके कारण उन्हें पेजेंटकॉम्पटिशन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

कभी सुष्मिता सेन को नहीं आती थी इंग्लिश

सुष्मिता कहती हैं कि- इस कॉम्पिटिशन के दौरान कई बार उनसे ऐसे सवाल पूछे जाते थे जो उन्हें भले ना आते हो लेकिन इंग्लिश में पूछने के कारण उन्हें वह सवाल समझ नहीं आता था। जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। हालांकि मैंने अपनी इस कमजोरी को जल्द से जल्द दूर किया।

सुष्मिता सेन कैसे बनी मिस यूनिवर्स

sushmita sen reveals about her struggle with english

मिस यूनिवर्स के फाइनल राउंड के दौरान सुष्मिता सेन से पूछा गया था कि आपके लिए एक महिला होने का मतलब क्या है? उस दौरान यह सवाल अंग्रेजी में पूछा गया था। सवाल ना समझ में आते हुए भी उन्होंने बड़े ही समझदारी से इसका उत्तर दिया।

सुष्मिता सेन ने क्या दिया था जवाब

sushmita sen

सुष्मिता सेन ने उत्तर देते हुए कहा कि- महिला होना आसान नहीं है यह भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है जिसकी सराहना हम सभी को करनी चाहिए। एक बच्चे की उत्पत्ति से लेकर सभी का केयर करना सब कुछ एक महिला करती हैं। यहीं महिला होने का मतलब भी है। उनके इस जवाब को सुनकर सभी जज ने उनकी काफी तारीफ की थी। सुष्मिता सेन कहती हैं कि उस समय मैं केवल 18 साल की थी।

इसे भी पढ़ें- Sushmita Sen Success Story: 24 में बच्चा गोद लेने से लेकर सिंगल मदरहुड एन्जॉय करने तक, अपने यूनिवर्स की बॉस हैं सुष्मिता सेन

सुर्खियों में रहती हैं सुष्मिता सेन

बता दें कि केवल सुष्मिता सेन के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए 21 मई का तारीख काफी खास था। 21 मई 1994 को सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतकर पूरे भारत का नाम रोशन कर दिया था। सुष्मिता सेन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं।

इसे भी पढ़ें- 'मेरा दिल सच में है बड़ा...' सुष्मिता सेन ने हार्ट अटैक आने के बाद कही ये बात

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP