शाहरुख खान का आशियाना 'मन्नत' सालों से फैंस के लिए इमोशन बना हुआ है। किंग खान का बर्थडे हो, ईद या कोई और खास मौका, 'मन्नत' की बालकनी में शाहरुख की एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। अब किंग खान का आलीशान बंगला 'मन्नत' रिनोवेट होने जा रहा है और इसी वजह से किंग खान परिवार के साथ आपने 200 करोड़ के घर के छोड़कर, एक किराये के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं, यह खबर पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार ईद के दिन पर भी शाहरुख, फैंस को दीदार देने 'मन्नत' की बालकनी में नजर नहीं आए। रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान मन्नत से शिफ्ट हो चुके हैं। इसी बीच, अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने अपने दादर वेस्ट के फ्लैट को बेच दिया है। बताया जा रहा है कि गौरी ने इस फ्लैट को करोड़ों में बेचा है और यह कदम उन्होंने मन्नत के रिनोवेशन के लिए उठाया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।
गौरी खान ने बेचा अपना करोड़ों का आशियाना
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी खान ने मुंबई के दादर वेस्ट में स्थित अपने लग्जरी फ्लैट को बेच दिया है। बताया जा रहा है कि गौरी ने इसे लगभग 11 करोड़ में बेचा है। यह अपार्टमेंट, कोहिनूर अल्टिसिमो बिल्डिंग में है। यह अपार्टमेंट 1985 स्क्वायर फुट में बना हुआ है और इसमें काफी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि गौरी ने यह अपार्टमेंट अगस्त 2022 में 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
क्या आपको पता है कहां है किंग खान का नया आशियाना?
View this post on Instagram
खबरें हैं कि किंग खान मन्नत को छोड़कर किराये के घर में शिफ्ट हो गए हैं। 'मन्नत' का रिनोवेशन होने वाला है और यह काम लगभग 2 साल तक चलने वाला है। शाहरुख के इस बंगले में दो और मंजिले बनने जा रही हैं। शाहरुख ने जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा का पाली हिल स्थित लग्जरी डुपलेक्स अपार्टमेंट किराये पर लिया है और अगले 2 साल तक यही किंग खान और उनकी फैमिली का नया पता होने जा रहा है। यह अपार्टमेंट उनके मन्नत से ज्यादा दूर नहीं है। कहा जा रहा है कि मन्नत में रिनोवेशन का काम मई 2025 से शुरू होगा। बता दें कि किंग खान, दो दशकों से बांद्रा में अपने आलीशान बंगले मन्नत में रह रहे हैं।
आपको शाहरुख खान और गौरी खान की जोड़ी कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Pallav Paliwal, Instagram/Gauri Khan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों