Happy New Year 2024: कुछ इस तरह मनाया बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने नए साल का जश्न, देखें तस्वीरें

बीते साल से सीखें सबक को लेकर न्यू इयर का स्वागत सभी ने अपने-अपने अंदाज में मनाया है।  आइये जानते हैं कैसे- 

bollywood celebrities new year

साल 2023 खत्म हो चुका है और नया साल यानी 2024 शुरू हो चुका है। बीते साल के कई उतार-चढ़ाव के बाद अब हम सभी नए साल का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार हैं। कुछ बीती यादों के लिए हम आगे बढ़ना चाह रहे हैं या फिर हम में से कुछ लोग पुराने रिश्तों को पीछे छोड़ एक नई उम्मीद लिए बैठे हैं।

वहीं हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नए साल का स्वागत काफी जोरों-शोरों से करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको जानते हैं कि कैसा रहा हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का न्यू इयर-

वरुन धवन

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

वैसे तो एक्टर की कई तस्वीरें एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ न्यू इयर पर वायरल होती नजर आ रही है, लेकिन इसके अलावा वरुण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें वे पत्नी के साथ न्यू इयर सेलिब्रेट करते दिखाई दिए।

राजकुमार राव

एक्टर ने खूबसूरत बैकग्राउंड वाली बर्फ़बारी के बीच मौजूद अपनी पत्नी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस मोमेंट को एन्जॉय किया है। बता दें कि एक्टर इस समय अपनी पत्नी के साथ हॉलिडे पर गये हुए हैं।

करीना कपूर खान

kareena kapoor new year  celebration

हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर नताशा पूनावाला के साथ सोशल मीडिया पर नजर आई थी। इसके बाद करीना कपूर खान ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर न्यू इयर रेडी की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें पति सैफ अली खान और उनके दोनों बच्चे नजर आए।

अजय देवगन-काजोल

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन और उनका परिवार अपने करीबी जनों के साथ हॉलिडे पर हैं और न्यू इयर को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। बता दें कि इन तस्वीरों में पत्नी काजोल के साथ दोनों बच्चे काफी एन्जॉय करते दिखाई दिए।

दीपिका पादुकोण

बीते साल के कुछ बेहतरीन पलों की वीडियोज और तस्वीरों के साथ अपनी क्यूट स्माइल को एक यादगार रील के तौर पर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें उनके ब्रांड कोलैबोरेशन के अलावा कुछ बिहाइंड डी सीन मोमेंट्स शामिल हैं।

कृति सेनन

kriti sanon new year

एक्ट्रेस अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ दुबई में पार्टी करती नजर आई हैं। बता दें कि कृति ने न्यू इयर पार्टी कप्तान कूल यानी महिंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी धोनी के साथ की है।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti (@kritisanon)

इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर "Bye Bye 2023" पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बीते साल के यादगार पलों को याद किया है।

मीरा राजपूत कपूर

शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने नए साल के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आने वाले साल के लिए कई अच्छी चीजों को याद करने की सलाह दी है।

आलिया भट्ट

न्यू मोमी आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर साल 2023 के बेस्ट मोमेंट्स और बेहतरीन लुक्स को इकठ्ठा करके एक रील शेयर की है और आने वाले साल के लिए फैंस को मुबारकबाद दी है।

इस पोस्ट के अलावा आलिया ने अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह खूब पार्टी करती और सनसेट को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।

भाग्यश्री

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपने पति के साथ काफी खूबसूरत अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैं और नए साल के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं।

अगर आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से जुड़ी यह खबर पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP