साल 2023 खत्म हो चुका है और नया साल यानी 2024 शुरू हो चुका है। बीते साल के कई उतार-चढ़ाव के बाद अब हम सभी नए साल का स्वागत करने के लिए एकदम तैयार हैं। कुछ बीती यादों के लिए हम आगे बढ़ना चाह रहे हैं या फिर हम में से कुछ लोग पुराने रिश्तों को पीछे छोड़ एक नई उम्मीद लिए बैठे हैं।
वहीं हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नए साल का स्वागत काफी जोरों-शोरों से करते नजर आ रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको जानते हैं कि कैसा रहा हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का न्यू इयर-
वरुन धवन
View this post on Instagram
वैसे तो एक्टर की कई तस्वीरें एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ न्यू इयर पर वायरल होती नजर आ रही है, लेकिन इसके अलावा वरुण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया जिसमें वे पत्नी के साथ न्यू इयर सेलिब्रेट करते दिखाई दिए।
राजकुमार राव
View this post on Instagram
एक्टर ने खूबसूरत बैकग्राउंड वाली बर्फ़बारी के बीच मौजूद अपनी पत्नी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस मोमेंट को एन्जॉय किया है। बता दें कि एक्टर इस समय अपनी पत्नी के साथ हॉलिडे पर गये हुए हैं।
करीना कपूर खान
हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर नताशा पूनावाला के साथ सोशल मीडिया पर नजर आई थी। इसके बाद करीना कपूर खान ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर न्यू इयर रेडी की तस्वीरें शेयर की है, जिसमें पति सैफ अली खान और उनके दोनों बच्चे नजर आए।
अजय देवगन-काजोल
View this post on Instagram
अजय देवगन और उनका परिवार अपने करीबी जनों के साथ हॉलिडे पर हैं और न्यू इयर को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। बता दें कि इन तस्वीरों में पत्नी काजोल के साथ दोनों बच्चे काफी एन्जॉय करते दिखाई दिए।
दीपिका पादुकोण
View this post on Instagram
बीते साल के कुछ बेहतरीन पलों की वीडियोज और तस्वीरों के साथ अपनी क्यूट स्माइल को एक यादगार रील के तौर पर एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें उनके ब्रांड कोलैबोरेशन के अलावा कुछ बिहाइंड डी सीन मोमेंट्स शामिल हैं।
कृति सेनन
एक्ट्रेस अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ दुबई में पार्टी करती नजर आई हैं। बता दें कि कृति ने न्यू इयर पार्टी कप्तान कूल यानी महिंद्र सिंह धोनी और पत्नी साक्षी धोनी के साथ की है।
View this post on Instagram
इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर "Bye Bye 2023" पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बीते साल के यादगार पलों को याद किया है।
मीरा राजपूत कपूर
View this post on Instagram
शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर ने नए साल के मौके पर अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आने वाले साल के लिए कई अच्छी चीजों को याद करने की सलाह दी है।
आलिया भट्ट
View this post on Instagram
न्यू मोमी आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर साल 2023 के बेस्ट मोमेंट्स और बेहतरीन लुक्स को इकठ्ठा करके एक रील शेयर की है और आने वाले साल के लिए फैंस को मुबारकबाद दी है।
View this post on Instagram
इस पोस्ट के अलावा आलिया ने अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह खूब पार्टी करती और सनसेट को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।
भाग्यश्री
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वह अपने पति के साथ काफी खूबसूरत अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैं और नए साल के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं।
अगर आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से जुड़ी यह खबर पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों