बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट रोशेल राव और कीथ सिकेरा जल्दी ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर को शेयर करके इस कपल ने फैंस को चौंका दिया। इसके लिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की। इसी के साथ उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया। जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता बनने और अपने बच्चे के बेसब्री से इंतजार के बारे में बात शेयर की। ये पोस्टर भी उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरों के साथ ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
मैटरनिटी फोटोशूट में बिकिनी पहनें नजर आई रोशेल
आप इनकी सोशल मीडिया तस्वीरों में देख सकती हैं की रोशेल राव ने पिंक कलर बिकिनी पहने नजर आई। जिसमें उनका बेबी बंप अच्छे से फ्लॉन्ट हो रहा है। वहीं दूसरी ओर उनके पार्टनर कीथ सिकेरा भी ट्विनिंग कर रहे थे। उन्होंने इस फोटोशूट में पिंक कलर शर्ट और व्हाइट पैंट स्टाइल की हुई थी। समुद्र किनारे हुए इस मैटरनिटी फोटोशूट इस कपल ने काफी एन्जॉय किया, जिसकी झलक आप इनकी शेयर की हुई फोटो में दिखाई दे रही है।
पोस्टर शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंस
View this post on Instagram
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस कपल ने अपने फोटोशूट (सेलिब्रिटी के प्रेग्नेंसी फोटोशूट) की तस्वीरें शेयर की इसके साथे आखिर में उन्होंने एक पोस्टर भी शेयर किया। जिसको उन्होंने कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा ''दो छोटे हाथ, दो छोटे पैर, एक बेबी गर्ल या बॉय, कोई भी हो इनसे मिलने के लिए हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से लेकर लीजा हेडन तक इन सेलेब्स ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प
इसके लिए हम यीशु और आपके प्यार व सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहते हैं। प्लीज इस नई जर्नी में हमारे साथ रहें और अपना प्यार और आशीर्वाद हमारे ऊपर बनाए रहें। कीथ और रोशेल+एक"। इस तरीके से उन्होंने अपने प्यार और बात को लोगों तक पहुंचाया और इस खूबसूरत पल को शेयर किया। आपको बता दें कि ये कपल शादी के 5 साल बाद माता-पिता बन रहे हैं।
बिग बॉस 9 में मिले थे रोशेल और कीथ
आपको बता दें कि ये कपल टीवी सीरियल स्टार रोशेल राव-कीथ सिकेरा की मुलाकात सबसे पहले बिग बॉस 9 (बिग बॉस कंटेस्टेंट) में हुई थी। वहीं से दोनों के प्यार की कहानी की शुरुआत हुई। बिग बॉस से बाहर आने के बाद दोनों के कुछ समय एक दूसरे को डेट किया। फिर साल 2018 में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की और एक दूसरे हमेशा के लिए अपना जीवनसाथी बनाया।
इसे भी पढ़ें: इन टीवी सेलेब्स ने प्रेग्नेंसी के दौरान स्विमसूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
इसके बाद उन्होंने नच बलिए में हिस्सा लिया। लेकिन इन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर की हैं, ताकि वो अपने फैंस से जुड़े हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों