बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी सगाई के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल को कई बार साथ में देखा गया है। कभी वेकेशन पर तो कभी काम के सिलसिले से वह एक साथ एयरपोर्ट पर नजर आते हैं। अब कपल जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
वायल हुआ वेडिंग रिसेप्शन कार्ड
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का वेडिंग रिसेप्शन कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वेडिंग रिसेप्शन कार्ड ने इस बात पर मुहर लगा दिया है कि कपल की शादी सितंबर में होने वाली हैं। वेडिंग रिसेप्शन कार्ड पर वर- वधू के पेरेंट्स का नाम भी लिखा हुआ है। इसके साथ यह लिखा हुआ है कि कपल की रिसेप्शन पार्टी 30 सितंबर को चंडीगढ़ के ताज होटल में 1 बजे से शुरू होगा।
View this post on Instagram
परिणीति-राघव की शादी कहा से होगी
रिपोर्ट के अनुसार, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर में शादी करने वाले है। कहा जा रहा है कि कपल द ओबरॉय उदयविलास लग्जरी पैलेस में सात फेरे लेगें। हालांकि अभी तक कपल ने खुद से कोई भी जानकारी शेयर नहीं की हैं। खबरों के अनुसार, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी।
परिणीति- राघव शादी कब है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल के शादी का डेट फाइनल हो गई है। हालांकि कपल ने अभी तक इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर नहीं की हैं। कहा जा रहा है कि दोनों इसी साल 25 सितंबर को पंजाबी रीति रिवाज से शादी करेंगे। अभी तक वेडिंग डेट को लेकर दोनों की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं दी गई हैं।
कहां करेंगे शादी?
रिपोर्ट्स की मानें तो कपल मुंबई में शादी नहीं रचाएंगे। कहा जा रहा है कि कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करने की तैयारी कर रहे हैं। कपल को कुछ समय पहले उदयपुर में भी देखा गया था। ऐसे में उम्मीद किया जा रहा है कि परिणीति भी अपनी बहन प्रियंका चोपड़ा की तरह राजस्थान में ग्रांड तरीके से शादी करने वाले हैं।
इसे भी पढ़ेंःआखिर कितने पढ़ें- लिखें हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
परिणीति- राघव का रिसेप्शन
कपल की रिसेप्शन की बात करें तो कहा जा रहा है कि कपल गुरुग्राम में अपनी रिसेप्शन पार्टी अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों को देंगे। परिणीति फिल्हाल फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं।
इसे भी पढ़ेंःपरिणीति चोपड़ा बचपन में दिखती थीं बेहद क्यूज, देखें फोटोज
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों