बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े सेलेब्स है जो मुस्लिम है। ऐसे में आपको ऐसा लगता होगा कि वह नॉनवेज का सेवन करते होगें, अगर आप भी ऐसा सोचती है तो आप गलत है। बता दें कि कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो भले पहले नॉन वेज का सेवन करते हो लेकिन अब वह नॉन वेज को हाथ भी नहीं लगाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारें में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
आयशा टाकिया (Ayesha Takia)
View this post on Instagram
आयशा टाकिया ने अब फिल्मों का गुड बाय कह दिया है। हालांकि वह आज भी अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। फिल्म टार्जन से अभिनेत्री को काफी अधिक लोकप्रियता मिली थी। बता दें कि आयशा वीगन डाइट लेती हैं वह पहले मीट खाती थी लेकिन अब वह मीट का सेवन बिलकुल भी नहीं करती हैं।अभिनेत्री पिछले आठ वर्षों से पशु सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं। आयशा जब छह साल की थी तब ही वह शाकाहारी बन गई थी। ऐसे में मेरी मां और बहन भी मेरे साथ शामिल हो गईं और इससे बदलाव आसान हो गया।
आमिर खान (Aamir Khan)
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को तो आप जानते ही होगे। अभिनेता ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। आमिर खान मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते है लेकिन इसके बाद भी वह मीट का सेवन करना पसंद नहीं करते हैं। पहले आमिर फिश, चिकन, मीट और एग्स खाते थे। लेकिन फिर वो नॉनवेज छोड़कर वीगन हो गए। बता दें कि आमिर खान को उनकी पत्नी किरण राव ने मांसाहार छोड़ने के लिए प्रेरित किया था। किरण ने जानवरों पर होने वाले अत्याचार और इस खाने से होने वाली बीमारियों के वीडियो दिखाए थे। जिसके बाद आमिर ने नॉनवेज खाने को छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें-प्यार में मिला रिजेक्शन तो आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर, खुद किया खुलासा
इरफान खान (Irrfan Khan)
View this post on Instagram
इरफान खान अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनसे जुड़ी यादे अब भी हमारे साथ है। वह भले मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते है लेकिन इसके बाद भी वह नॉनवेज फूड खाना पसंद नहीं करते थे। एक्टर काफी पहले वीगन फूड का सेवन करना शुरू कर दिया था। उनका 29 अप्रैल 2020 में निधन हो गया था। इरफ़ान खान एक पशु प्रेमी थे। यह भी एक कारण था कि वहशाकाहारी बने थे।
इसे भी पढ़ें-पिता की आर्थिक स्थिति को याद कर भावुक हुए आमिर खान, ये स्टार्स भी कर चुके हैं गरीबी का सामना
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों