रवीना टंडन और अनिल थडानी
View this post on Instagram
इस लिस्ट में 90 के दशक की सबसे बेहतरीन अदाकारा रवीना टंडन का नाम शामिल है। रवीना ने 22 फरवरी 2004 को उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में बिजनेसमैन अनिल थडानी के साथ सात फेरे लिए थे। कहा जाता है कि शादी काफी धूमधाम से हुई थी। रवीना की शादी बी-टाउन की महंगी और यादगार शादियों में से एक है। एक्ट्रेस 100 साल पुरानी डोली में बैठकर मंडप में फेरों के लिए पहुंची थी।
श्रेया सरन और आंद्रेई कोशेव
दृश्यम फेम श्रेया सरन ने भी राजस्थान के आलीशान महल में ही ब्याह रचाया था। एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड आंद्रेई कोशेव के साथ उदयपुर के देवगढ़ महल में सात फेरे लिए थे। शादी काफी धूमधाम से हुई थी लेकिन इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी शादी के लिए राजस्थान को ही डेस्टिनेशन चुना था। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी। ये महल 700 साल पुराना है जिसका निर्माण यहां के चौहानों ने करवाया था।यहां पर भारत की पुरानी सांस्क-तिक विरासत देखने को मिलती है। ये शादी भी बी टाउन की महंगी शादियों में शुमार है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
View this post on Instagram
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने राजस्थान को ही वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए चुना था। प्रियंका और हॉलीवुड स्टार निक जोनस ने राजस्थान के उम्मैद भवन पैलेस में शानदार शादी की थी। प्रियंका और निक की शादी साल 2018 की सबसे फेमस शादियों में से एक थी। शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।
नील नितिन मुकेश और रुकमणि सहाय
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी अपनी शादी के लिए राजस्थान को चुना था। नील ने रुकमणि सहाय के साथ 2007 में उदयपुर के रैडिसन ब्लू पैलेस रिजॉर्ट एंड स्पा में सात फेरे लिए थे। ये शादी भी काफी भव्य तरीके से हुई थी।
कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी राजस्थान के जैसेलमेंर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में राजसी शान और शौकत के साथ शादी रचाई थी।ये शादी भी काफी भव्य तरीके से हुई थी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों