herzindagi
image

84 वर्ष की उम्र में मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन, कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती

अपने लंबे फिल्मी करियर में हास्य भूमिकाओं से लेकर गंभीर किरदारों तक, असरानी अपने हर रोल के लिए जाने जाते थे। उनके हर अंदाज को दर्शक प्यार देते थे, हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं रहे।
Editorial
Updated:- 2025-10-21, 09:50 IST

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह गोवर्धन असरानी (Asrani) का निधन हो गया है। 84 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। बीते कुछ दिनों से वे गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और फेफड़ों से जुड़ी समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती थे। माना जा रहा है कि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। लंबे समय से बीमार होने के चलते उनकी सोमवार को हालत गंभीर हो गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार 20 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

मैनेजर बाबूभाई थिबा ने की पुष्टि

उनके निधन की पुष्टि उनके मैनेजर बाबूभाई थिबा ने की। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की खबर के बाद पूरी बॉलिवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और अभिनय कौशल को देखने का मौका अब केवल उनकी पूरानी फिल्मों में ही मिलेगा। चाहे मुख्य किरदार हो या सहायक भूमिका, असरानी ने हर बार यह साबित किया कि वे किसी भी तरह के रोल को सहजता और दिल से निभाने में माहिर थे।

famous actor and comedy legend govardhan asrani passes away at 84 funeral held in mumbai1

बॉलीवुड स्टार्स और फैंस असरानी की याद में शेयर कर रहें भावुक पोस्ट

असरानी की जाने की खबर मिलने के बाद आप उनके फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी उन्हें याद करके भावुक हो गए। बॉलीवुड एकटर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘असरानी जी के निधन की खबर सुनकर मैं बिल्कुल निशब्द हूं। बस पिछले हफ्ते ही हैवान की शूटिंग पर उनसे मुलाकात हुई थी और हमने गले लगाया था। वह बहुत प्यारे इंसान थे और उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी।’

इसे भी पढे़ें- फिल्म इंडस्ट्री के 'भारत कुमार' ने 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, शहीद, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों से बनाई थी पहचान

हेरा फेरी, भागमभाग, दे दना दन, वेलकम जैसी फिल्मों से लेकर अब आने वाली हमारी फिल्में भूत बंगला और हैवान तक, उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। असरानी सर ने हमें हंसने की लाखों वजहें दीं। उनके जाने से इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति हुई है। ओम शांति।

 

असरानी ने अपने करियर में लगभग पांच दशक तक फिल्मों में काम किया और 350 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा। उनकी शोले में जेलर की भूमिका और डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ आज भी दर्शकों की यादों में ताजा है। हाल के वर्षों में उन्होंने भूल भुलैया, धमाल, बंटी और बबली 2 और ऑल द बेस्ट जैसी चर्चित फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।

इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के कई सितारों ने साल 2024 में दुनिया को कहा अलविदा, 'दंगल' की एक्ट्रेस के निधन की खबर ने दिया था फैंस को झटका

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- insta, imdb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।