आजकल बॉलीवुड में शादियों का दौर बड़ी तेजी से चल रहा है। कई बार ये शादियां सबके सामने होती हैं और फैंस भी इसका पूरा मजा उठाते हैं, तो कभी कोई एक्टर या एक्ट्रेस गुपचुप शादी करके इसके बारे में जानकारी देते हैं।
इसी सिलसिले में एक नाम और जुड़ गया है मशहूर डांसर और एक्ट्रेस मुक्ति मोहन का। उन्होंने आज 10 दिसंबर को एनिमल फिल्म के एक्टर कुणाल ठाकुर के साथ गुपचुप रूप से व्याह रचा लिया है।
फैंस को उनकी शादी का पता तब चला जब उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं। उनकी तस्वीरों को देख कर उनके फैंस में ख़ुशी की लहार दौड़ गई है और सभी उन्हें सोशल मीडिया में बधाई देते नजर आ रहे हैं। आप भी देखें उनकी शादी की तस्वीरें और जानें शादी के डिटेल्स।
शादी के बंधन में बंधीं नीति मोहन की बहन मुक्ति मोहन
एक्ट्रेस और डांसर मुक्ति मोहन ने अपनी शादी की फोटो शेयर करके अपनी शादी की जानकारी दी है। आपको बता दें, उनकी शादी एनिमल फिल्म के एक्टर कुणाल ठाकुर की साथ हुई है। मुक्ति ने अपने बॉयफ्रेंड संग आज सात फेरे ले लिए हैं। शादी की जानकारी उनके सोशल मीडिया से मिल और उनके फैंस ने शादी की तस्वीरों पर अपने कमेंट करने भी शुरू कर दिए।
View this post on Instagram
शादी की ड्रेस में खूबसूरत दिखीं मुक्ति मोहन
शादी में एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी शादी में पेस्टल कलर का लहंगा पहना है। भारी गहनों के साथ मुक्ति मोहन बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं कुणाल ठाकुर की बात करें तो उनके दूल्हे के रूप में क्रीम कलर की शेरवानी में बहुत ही रॉयल नजर आ रहे हैं।
शादी की तस्वीरों में कपल की ख़ुशी साफ़ नजर आ रही है। अब शादी की अलग-अलग रस्मों की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें अलग-अलग पोज में नजर आ रहे हैं।
मुक्ति के फैंस ने कमेंट के जरिये दिया कपल को प्यार
नवविवाहित कपल शादी में बहुत खूबसूरत दिखाई दे रहा है और उनकी वेडिंग की तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। टीवी से लेकर सिनेमा जगत तक की सभी बड़ी हस्तियों ने नवविवाहित जोड़े पर प्यार बरसाया पर अपना प्यार बरसाया है।
10 दिसंबर, रविवार को जोड़े ने अपने सोशल मीडिया पर अपने अंतरंग समारोह से कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए हैं। यह शादी पेस्टल थीम में दिखाई दे रही है।
कौन हैं डांसर मुक्ति मोहन और एक्टर कुणाल ठाकुर
मुक्ति मोहन ' झलक दिखला जा ' शो की मशहूर डांसर हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ वो सिंगर नीति मोहन की बहन हैं। उन्हें उनके डांस के हुनर से अलग पहचान मिली है और बॉलीवुड में भी उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है। वहीं कुणाल ठाकुर एक बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्होंने हाल ही में एनिमल फिल्म में रश्मिका मंदाना के मंगेतर की भूमिका निभाई है।
मुक्ति मोहन और एक्टर कुणाल ठाकुर शादी के लिए Her Zindagi की तरफ से बहुत बधाई। बॉलीवुड की ऐसी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हरजिंदग़ी से। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Instagram.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों