BIGG BOSS 18 के विनर बनने के बाद, करणवीर मेहरा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। फाइनल की रेस में विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करने वाले करणवीर न केवल टेलीविजन की दुनिया में अपना नाम कमाया है, बल्कि एक्टर रागिनी एमएमएस 2, मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी, बदमाशियां और आमीन जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।
करणवीर मेहरा की स्कूलिंग मसूरी की एक बोर्डिंग स्कूल से हुई। इसके बाद, अभिनेता दिल्ली के स्कूल से अपनी 12 वीं की पढ़ाई पूरी की। एक्टर ने अपनी आगे की पढ़ाई कहां से की है और उन्होंने कैसे ऐक्टिंग करियर में अपना किस्मत आजमाया, आइए इस बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल से की 12वीं पढ़ाई (Karan Veer Mehra Educational Qualification)
View this post on Instagram
बिग बॉस के विजेता और पवित्र रिश्ता फेम ऐक्टर करण मेहरा का जन्म दिल्ली में हुआ था, पर उन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की पढ़ाई मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल से की। इसके बाद अभिनेता उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली लौट आए, जहां उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद, करण ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड संस्थान दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से विज्ञापन और बिक्री संवर्धन में डिग्री हासिल की। आपको बता दें कि साल 2005 में करण ने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3: जानिए कौन हैं अदनान शेख, कंट्रोवर्सी से रह चुका है इनका पुराना नाता
करणवीर मेहरा रह चुके हैं खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर(Who Is Karan Veer Mehra)
करणवीर मेहरा ने टेलीविजन के अलावा रागिनी एमएमएस 2 , मेरे डैड की मारुति, ब्लड मनी, बदमाशियां और आमीन जैसी फिल्मों में जबरदस्त रोल से बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है। करण की सफलता अभिनय से परे है, क्योंकि उन्होंने रियलिटी टेलीविजन शो में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वह अपनी शारीरिक और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14 के विजेता के रूप में उभरे थे। अब, बिग बॉस 18 का खिताब जीतकर करणवीर मेहरा प्रशंसकों के दिलों पर और भी ज्यादा राज करने लगे हैं। बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के बाद, अभिनेता सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-टेलीविज़न स्टार करण वीर मेहरा और निधि सेठ ने लिए सात फेरे, गुरूद्वारे में रचाया ब्याह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों