RCB के जीतने के बाद अनुष्का ने विराट को लगाया गले... इंटरनेट पर वायरल Virushka का क्यूट मोमेंट

18 साल के लंबे अरसे बाद आरसीबी के पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर अनुष्का शर्मा खुशी से उछल पड़ीं। जीत के बाद इमोशनल हुए विराट और अनुष्का का क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है।
image

Virat Anushka Viral Video: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार 18 साल के लंबे अरसे के बाद आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती। इस इंटरेस्टिंग जीत ने आरसीबी के फैंस और खिलाड़ियों के लंबे इंतजार को खत्म कर दिया। एक ऐसी टीम के लिए जो पहले तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हार गई थी, यह एक ऐतिहासिक पल था। क्रिकेट के मैदान में जैसी ही अंतिम गेंद फेंकी गई और आरसीबी ने अपनी जीत पक्की कर ली, कैमरे ने स्टैंड में खुशी की लहर को कैद कर लिया। इस जीत पर अनुष्का शर्मा खुशी से उछलती हुई, अपने हाथों को हवा में लहराती हुई, चेहरे पर एक अलग चमक और खुशी दिखाई दी। जीत की खुशी में विराट कोहली की आंखें भर आई थी। इस पर अनुष्का मैदान में आकर विराट को गले लगाती है, जिसके बाद से इनका यह क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विराट और अनुष्का का वायरल मोमेंट

Anushka virat viral moment video

3 जून, 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 6 रन से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। जैसे ही RCB की जीत पक्की हुई, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं था और तुरंत दौड़कर अपने पति विराट कोहली को गले लगाने पहुंच गईं। ये पल दोनों के लिए काफी खास और इमोशनल भरा था। विराट और अनुष्का का यह क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

कैसा रहा आरसीबी और पंजाब किंग्स का आईपीएल मैच?

Royal Challengers Bangalore IPL win

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। विराट कोहली ने टीम के लिए सर्वाधिक 43 रनों का योगदान दिया, जिसके लिए उन्होंने 35 गेंदें खेलीं। जवाब में, पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 7 रन पीछे रह गई।

इसे भी पढ़ें-'बच्चे संभालने के लिए कोहली को रिटायर करवा दिया...' विराट के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अनु्ष्का शर्मा, आखिर क्यों खत्म नहीं होता यह टॉक्सिक पैटर्न?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP