बालों की मसाज या मालिश इसलिए की जाती है कि आपके बाल ना झड़े और मजबूत बन जाएं लेकिन ऐसा ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है कि सिर की मालिश करते करते ही उनके बाल झड़ते हैं और वो ये कहती भी हैं कि मेरे कितने बाल झड़ रहे हैं लेकिन क्या आप ये जानती हैं कि आपके बाल क्यों झड़ते हैं।
दरअसल में आप मालिश करते हुए कुछ ऐसी गलतियां करती हैं जिससे आपक मजबूत बाल भी झड़ जाते हैं। तो ये कौन सी गलतियां हैं जिन्हें आप कर रही हैं ये भी जान लें।
तेल लिया और सीधा बालों में लगाना शुरु कर दिया
ज्यादातर महिलाएं यही करती हैं कि तेल लेते ही मालिश करना शुरु कर देती हैं यही वजह है कि उनके बाल झड़ने लगते हैं ऐसे में उन्हें चाहिए कि वो अपने बालों में पहले कंघी करें और फिर उस पर हल्के हाथों से मसाज करें तब उनके बाल नहीं झड़ेंगे या कम झड़ेंगे। बालों में कंघी करने के बाद आप जब तेल लगाती हैं तो उससे बालों का सर्कुलेशन बेहत होता है और आराम से जड़ और सारे बालों में तेल लग जाता है। बाल उलझते नहीं हैं तो टूटते भी नहीं है।
उंगलियों से लगाती हैं तेल
तेल को एक कटोरी में निकाला उंगलियों को तेल में डुबोया और उन्हें सिर पर लगाकर मालिस करनी शुरु कर दी यही वजह है कि आपके बाल झड़ते हैं। बालों में कभी भी उंगलियों से तेल नहीं लगाना चाहिए बल्कि कंघी करने के बाद बालों की मांग निकालते हुए आपको रुई को तेल में डुबोकर फिर अपने बालों में लगाना चाहिए इससे आपके बाल नहीं झड़ेंगे और बालों को अच्छी तरह न्यूट्रिशन और हाईड्रेशन और ऑयलिंग का पूरा फायदा मिलेगा। इस तरह से तेल को बालों में लगाने से डेंड्रफ की समस्या भी खत्म होती है।
मालिश के बाद बांधती हैं बाल
ये आदत तो लगभग हर महिला की होती है कि वो तेल से सिर की मालिश करने के बाद अपने बालों को बांध लेती हैं और फिर घर के काम करने लगती हैं। बालों को मालिश करने के बाद नहीं बांधना चाहिए और टाइट तो बिल्कुल भी नहीं बांधना चाहिए क्योंकि तेल लगाने के बाद आपका स्कैल्प सोफ्ट हो जाता है। जड़ों तक तेल जाता है जिससे बालों की जड़ें भी सोफ्ट हो जाती हैं और जब आप बाल बांधती हैं तो वो झड़ जाते हैं।
जरुरत से ज्यादा तेल लगाना
बालों में तेल लगाना अच्छा है लेकिन जरुरत से ज्यादा तेल लगाना भी हानिकारक है। वैसे जरुरत से ज्यादा तो कुछ भी किया जाए वो नुकसान ही देता है ऐसे में जब बाल अपने बालों पर ज्यादा तेल लगाती हैं तो इससे आपके पोर्स एक समय के बाद बंद हो जाएंगे जिससे आपके बालों की ग्रोथ रुक जाएगी। ज्यादा से ज्यादा आपको हफ्ते में दो बार अपने बालों में ऑयल लगाना चाहिए उसके बाद जब आप सिर धोएंगी तो आपके बाल शाइन भी करेंगे और उनकी ग्रोथ भी होगी।
तेल लगाने के बाद करती हैं शैम्पू
अकसर आपने कई विज्ञापनों में पड़ा और देखा भी होगा कि ये कहा जाता है कि नहाने से आधा घंटा पहले सिर पर तेल लगाकर आप शैम्पू करेंगी तो इससे आपके बाल सुंदर हो जाएंगे दरअसल में ऐसा सही नहीं है क्योंकि तेल को बालों की जड़ों में जाने तक और उसका असर दिखाने तक कम से कम 2 घंटे चाहिए होते हैं। इसलिए तेल लगाने के बाद तुरंत या आधे घंटे बाद बाल धोने या शैम्पू करने से आपको कभी फायदा नहीं मिलेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों