Face Care: गुलाब जल से रोजाना चेहरे की मसाज करने से क्या होता है? एक्‍सपर्ट से जानें

त्वचा पर रोज गुलाब जल से मसाज करने  के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

mix these things in rose water for healthy skin pic

हर कोई चाहता है कि उसकी त्‍वचा बेदाग और चमकदार हो, मगर इसके लिए त्‍वचा को ठीक से नरिशमेंट देने की जरूरत होती है। कई बार हम अपनी डाइट में स्किन फ्रेंडली आइटम्स को शामिल कर लेते हैं, मगर इसके बावजूद त्‍वचा की ऊपरी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आपको मार्केट प्रोडक्‍ट्स के साथ ही कुछ ऐसी प्राकृतिक चीजों का भी प्रयोग करना चाहिए, जो आपकी त्‍वचा को डीप नरिशमेंट दें। गुलाब जल का प्रयोग आप स्किन केयर के लिए रोज कर सकती हैं। गुलाब जल को आप अपनी स्किन केयर रूटीन में कई तरह से शामिल कर सकती हें। खासतौर पर अगर आप गुलाब जल से रोज चेहरे की मसाज करती हैं तो आपको बहुत सारे स्किन बेनिफिट्स हो सकते हैं।

इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है, वह कहती हैं, " गुलाब जल एक बहुत अच्छा प्राकृतिक टोनर और मॉइश्चराइजर है। आपकी स्किन किसी भी प्रकार की हो, आप गुलाब जल का प्रयोग कर सकती हैं और रोज इससे चेहरे पर मसाज कर सकती हैं।"

पूनम जी हमें गुलाब जल से रोज चेहरे की मसाज करने के फायदे भी बताती हैं।

Mix these things in rose water for healthy skin overnight

नियमित गुलाब जल से चेहरे की मसाज करने के फायदे

  • गुलाब जल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी की वजह से यह त्वचा की रंगत को निखारने का काम करता है। यदि आप नियमित थोड़े से गुलाब जल को हाथों में लेकर चेहरे की मसाज करेंगी तो इससे आपके चेहरे पर चमक आ जाएगी और त्‍वचा का रंग भी सुधरेगा।
  • गर्मियों में तेज धूप और पसीने के कारण त्‍वचा में जलन होने लग जाती है। यह समस्या अगर आपको भी है तो आपको रोजाना चेहरे पर गुलाब जल लगाना चाहिए और चेहरे की लाइट मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने से त्‍वचा में जलन की समस्या में आपको राहत मिल जाएगी। गुलाब जल त्‍वचा को ठंडक प्रदान करता है।
  • अगर आपकी त्‍वचा ड्राई है तो गुलाब जल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे आपकी त्‍वचा डीप मॉइश्चराइज होती है। आपको अपनी त्‍वचा में थोड़ा गुलाब जल लेकर उसकी लाइट मसाज करनी है। इससे आपकी त्‍वचा में ड्राइनेस नहीं होगी।
  • गुलाब जल में विटामिन-सी होता है और इसे रोज त्‍वचा पर लगाने से दाग-धब्बे कम हल्के पड़ जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपको टैनिंग की परेशानी है और आप रोज गुलाब जल से चेहरे की मसाज करती हैं तो आपको इस समस्या में भी राहत मिलेगी।
How to use rose water for dark spots
  • अगर आपकी त्‍वचा में लार्ज पोर्स की समस्या है, तो आपको गुलाब जल से चेहरे की रोज मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने से त्‍वचा के पोर्स का साइज छोटा हो जाता है । आपकी त्‍वचा को इससे एक और लाभ होगा। आप की त्‍वचा में कसाव आ जाएगा और त्‍वचा पहले से ज्यादा यूथफुल नजर आने लग जाएगी।
  • गुलाब जल से रोज चेहरे की मसाज करने पर अपनी त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन बहुत अच्छा होता है। इससे आपकी त्‍वचा का रंग भी निखारता है और स्किन टेक्सचर भी अच्छा हो जाता है।
  • आपकी त्‍वचा गर्मी के कारण बहुत डल हो गई है तो गुलाब जल से रोज मसाज करने पर आपकी त्‍वचा में नई जान आ जाएगी और वह चमकदार हो जाएगी।
  • आप गुलाब जल को डायरेक्‍ट चेहरे पर लगा सकती हैं। अगर आप चाहें तो किसी भी फेसपैक या फिर किसी भी अन्‍य फेस प्रोडक्‍ट में इसे मिलाकर भी लगा सकती हैं। सभी प्रकार से गुलाब जल त्‍वचा के लिए फायदेमंद है।

नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इसे जरूर पढ़ें- समर सीजन में लगा रही हैं बालों पर मेहंदी तो इन बातों का रखें ध्यान

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP