जब भी बालों की केयर की बात आती है तो हम सभी कई तरह के फैन्सी प्रोडक्ट्स पर भरोसा करना पसंद करते हैं। जबकि बालों की सभी समस्याओं का हल हमारी किचन में ही छिपा है। इन्हीं में से एक है सूरजमुखी के बीज। इन्हें अक्सर हम स्नैक्स के रूप में खाना पसंद करते हैं, जबकि ये बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इन छोटे-छोटे बीजों में विटामिन ई, जिंक और ओमेगा-6 फैटी एसिड जैसे ज़रूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये ना केवल बालों की ग्रोथ में मददगार साबित होते हैं, बल्कि इनसे हेयर फॉल की समस्या दूर होती है और स्कैल्प हेल्थ को भी फायदा मिलता है। अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों का ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप सूरजमुखी के बीजों को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप सूरजमुखी के बीजों को किन तरीकों से अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं-
सूरजमुखी के बीजों को बतौर स्कैल्प स्क्रब की तरह इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। यह आपकी स्कैल्प को डीप क्लींज करने में मदद करेगा। स्क्रब की मदद से डेड स्किन सेल्स को हटाने और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
आवश्यक सामग्री-
बालों को स्मूथ, सिल्की और शाइनी बनाने के लिए सूरजमुखी के बीजों को बतौर हेयर मास्क भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
इसे भी पढ़ें:Korean Hair Care: चावल के पानी में छुपा है कोरियन हेयर केयर का राज, जानें कैसे?
बाल धोने के बाद अगर वे काफी रूखे और अनमैनेजेबल हो जाते हैं तो आप सूरजमुखी के बीजों को बतौर लीव-इन कंडीशनर इस्तेमाल कर सकती हैं। यह बालों का ख्याल रखने का सही तरीका है।
आवश्यक सामग्री-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।