घर पर ही इन तीन तरीकों से बनाया जा सकता है टी ट्री टोनर, जानें कैसे

अपनी स्किन की केयर करने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना जरूरी माना जाता है। अगर आप चाहें तो टी ट्री एसेंशियल ऑयल की मदद से स्किन टोनर बना सकती हैं।

what are the ingredients in tree toner

जब स्किन की केयर की बात होती है तो टोनर को एसेंशियल प्रोडक्ट माना जाता है। बेसिक स्किन केयर रूटीन में सीटीएम यानी क्लींजिंग टोनिंग और माइश्चराइजिंग को शामिल किया जाता है। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के टोनर मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी टोनर बना सकती हैं। इतना ही नहीं, आप अपने स्किन कंसर्न का ख्याल रखते हुए टोनर तैयार कर सकते हैं।

मसलन, अगर आपकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो ऐसे में टी ट्री एसेंशियल ऑयल की मदद से टोनर बनाना सबसे अच्छा माना जाता है। ये आपकी स्किन को क्लीन और रेडिएंट टोन देता है। इसकी एंटी-सेप्टिक प्रोपर्टीज के कारण इसे ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन को रिलैक्स फील होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप टी ट्री एसेंशियल ऑयल की मदद से फेस टोनर किस तरह तैयार करें-

ग्रीन टी और टी ट्री ऑयल टोनर

यह एक ऐसा टोनर है, जो ना केवल आपकी स्किन को क्लीन बनाता है, बल्कि उसे एक यंगर व यूथफुल लुक भी देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप ग्रीन टी
  • 4-5 बूंदे टी ट्री ऑयल
ways to make toner with tea tree oil in hindi

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें।
  • अब ठंडी हो चुकी ग्रीन टी में टी ट्री ऑयल की 4-5 बूंदें मिलाएं।
  • अब इसे अच्छी तरह मिक्स करें और फिर उसे एक साफ स्प्रे बोतल में डालें।
  • अब इस टोनर से अपने चेहरे पर स्प्रे करें या फिर कॉटन पैड से फेस पर लगाएं।

एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल टोनर

यक एक ऐसा टोनर है जो आपकी स्किन को शांत और सूदिंग अहसास करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

ways to make toner with tea tree oil expert tips

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें।
  • अब आप इसमें डिस्टिल्ड वाटर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण में टी ट्री ऑयल की बूंदें मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि सभी सामग्री आपस में मिल जाएं।
  • अब टोनर को एक साफ और एयरटाइट कंटेनर या स्प्रे बोतल में डालें।
  • कॉटन पैड का उपयोग करके टोनर को अपने चेहरे पर लगाएं या फिर इसे स्प्रे करें।

टी ट्री ऑयल और विच हेज़ल टोनर

विच हेज़ल में एस्ट्रिजेंट प्रोपर्टीज होती है। यह टोनर स्किन की जलन व इरिटेशन को कम करने में मददगारा है। साथ ही साथ, ऑयली स्किन के लिए इस टोनर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चौथाई कप विच हेज़ल
  • 4-5 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल
ways to make toner with tea tree oil hindi

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में विच हेजल और टी ट्री एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • इसे एक बार फिर से हिलाकर मिक्स करें।
  • अब आप अपना फेस क्लीन करने के बाद तैयार टोनर से स्प्रे करें।
  • आपको एकदम से रिफ्रेशिंग फील होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP