अगर बढ़ानी है बालों की ग्रोथ तो इन टिप्स को करें फॉलो

बालों की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए हमने इस आर्टिकल में कुछ टिप्स दी हैं जिन्हें आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं। 

ideas for increase hair growth faster

हर महिला चाहती हैं कि उनके बालों की ग्रोथ कभी न रुकें लेकिन कई सारे कारणों की वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती हैं। वहीं कई गलतियां भी हैं जिनकी वजह से बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं और अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो बालों की ग्रोथ में इजाफा हो सकता हैं। वहीं इनमे से कुछ टिप्स आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

बालों को करें ट्रिम

hair trim

अगर आप चाहती हैं कि आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो तो आप बालों को समय-समय पर ट्रिम करें। बालों को ट्रिमिंग करने से दो मुंहे बालों की समस्या से निजात मिलता है साथ ही बालों के ड्राईनेस की समस्या कम होती हैं। वहीं बालों को ट्रिम करने से बालों के उलझने की समस्या नहीं होती हैं और ये सभी चीजें बालों को ग्रोथ को रोकती हैं। वहीं इस वजह से बालों को समय-समय पर ट्रिम करें।

शैंपू के बाद कंडीशनर का करें इस्तेमाल

hair wash tips in summer

बालों की ग्रोथ अच्छी हो इसके लिए उनकी साफ-सफाई करना भी जरूरी है। हफ्ते में दो दिन बालों की अच्छी तरह से सफाई करें। वहीं बालों को सफाई करने से पहले बालों पर तेल लगाएं और आधे घंटे बाद बालों को शैंपू और कंडीशनर की मदद से साफ करें। वहीं बालों को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

नोट : किस तरह का शैंपू और कंडीशनर आपके बालों के अच्छा है इसके लिए आप किसी डॉक्टर और एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

हेयर केयर प्रोडक्ट्स का कम करें इस्तेमाल

hair care products

बाजार में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन कौन-सा हेयर केयर प्रोडक्ट आपके बालों के सही हैं इस बात का खास ध्यान रखें। वहीं बालों को ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप नेचुरल हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें । वहीं हो सकें तो केमिकल्स हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें। इसी के साथ बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:Shiny Hair: बालों की खो गई है शाइन? तो आजमाएं ये घरेलू चीजें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP