घर पर ऐसे करें महंगा वाला हेयर स्पा, बालों को मिलेगी शाइन और होंगे मजबूत

अगर आपने कई दिनों से अपने बालों का स्पा नहीं करवाया है तो आप घर पर ही इसे कर सकती हैं। हम आपको बताते हैं कि कैसे इसे करना है। 

best diy hair spa techniques

इन दिनों ब्यूटी पार्लर या सलून जाना खतरनाक हो सकता है और इसलिए कई लोग इसे अवॉइड कर रहे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि घर पर आप खुद के लिए एक आरामदायक ब्यूटी ट्रीटमेंट प्लान नहीं कर सकती हैं। हेयर स्पा बहुत ही आरामदायक होते हैं और ये बालों के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। अगर आपको लगता है कि आपको भी हेयर स्पा की जरूरत है तो आप इसे घर पर ही कर सकती हैं। इसके लिए बहुत मेहनत नहीं लगेगी और आप चाहें तो घर पर हेयर पैक और मसाज क्रीम भी बना सकती हैं।

आज हम आपको घर में हेयर स्पा करने का तरीका बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। सबसे पहले तो ये रिलैक्स करने में मदद करता है और दूसरा ये डैंड्रफ, हेयर डैमेज और रफ हेयर की समस्या को खत्म करता है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे घर पर किया जा सकता है हेयर स्पा।

इसे जरूर पढ़ें- अगर चाहिए जैकलीन फर्नांडिस जैसे बाल तो आजमाएं ये 3 बियर हेयर मास्क

पहला स्टेप ऑयलिंग-

आप रात में ऑयलिंग करके सो सकती हैं। नारियल का तेल या बादाम का तेल बेस ऑयल के तौर पर लें। उसमें थोड़ा सा कैस्टर ऑयल और विटामिन ई मिलाकर उसे गुनगुना करें। इसे उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगाएं।

hair spa with diy hair cream

दूसरा स्टेप बालों को धोना-

दूसरा स्टेप है सुबह उठकर बालों को धोना। ये जरूरी है क्योंकि हेयर स्पा गंदे बालों में नहीं किया जा सकता है। बाल जितने ज्यादा साफ रहेंगे उतनी ही अच्छी तरह से आपके बालों को नॉरिश्मेंट मिलेगा।

तीसरा स्टेप हेड मसाज-

यहां आप चाहें तो बाज़ार से मसाज क्रीम ले सकती हैं या फिर घर पर ही आप मसाज क्रीम बना सकती हैं इसके लिए आप इन तीनों में से कोई भी DIY तरीका अपना सकती हैं।

ऑयली स्कैल्प के लिए-

बियर या वोदका, सफेद सिरका और दही मिलाकर बालों की मसाज करें।

ड्राई स्कैल्प के लिए-

दही और केला मिलाकर बालों की मसाज करें।

कॉम्बिनेशन स्कैल्प के लिए-

दही और पपीता मिलाकर बालों की मसाज करें।

इस पूरे कॉम्बिनेशन को आपको 10 मिनट के लिए सिर में रखना है। आप चाहें तो शावर कैप बालों में लगा लें।

home hair spa techniques

इसे जरूर पढ़ें- Bridal Hairstyles: बंगाल से लेकर दक्षिण भारत तक, बहुत फेमस हैं ये 5 आसान ब्राइडल हेयरस्टाइल्स

चौथा स्टेप हॉट टावल थेरेपी-

अब बारी आती है स्टीम की, तो इसके लिए आप अपने बालों को पहले धो लें, यहां शैम्पू की जरूरत नहीं है। इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोएं और उसे अच्छे से निचोड़ कर अपने बालों में लपेट लें। इससे आपके स्कैल्प के पोर्स खुलेंगे और जरूरी न्यूट्रिएंट्स स्कैल्प में एब्जॉर्ब होंगे।

पांचवा स्टेप हेयर पैक-

अब आपको बालों में हेयर पैक लगाना है। आप किसी भी इंग्रीडियंट वाला हेयर पैक लगा सकती हैं। रीठा, आंवला, शिकाकाई, मेहंदी आदि मिलाकर बनाया गया हेयरपैक बहुत कारगर होगा। इसे 10 मिनट तक रखें और उसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।

इसके बाद आपको बालों में हेयर सीरम लगाना है जो आपके बालों को शाइन देगा। ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आपके बाल केमिकली ट्रीटेड हैं तो उनपर स्पा मत कीजिए क्योंकि इससे वो झड़ सकते हैं। अगर आपके बालों में डैंड्रफ है तो ड्राई स्पा बिलकुल मत कीजिए, जिन स्टेप्स को बताया गया है वो सभी स्टेप्स फॉलो कीजिए। कोशिश करिए कि घर पर ही स्पा महीने में एक बार कर लें और बालों में ज्यादा केमिकल ट्रीटमेंट्स न करवाएं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी को पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP