मेकअप करने से आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है लेकिन ज्यादा मेकअप करने से यही खूबसूरती खराब भी हो जाती है लेकिन मेकअप करने से आपकी स्किन को नुकसान क्यों होता है। अगर आप ये जान लेंगी तो आप उन गलतियों से बच जाएंगी जिसकी वजह से आपकी स्किन खराब हो रही है। स्किन का खराब होना यानि उम्र से पहले ही चेहरे पर लकीरों का दिखना, आंखों के नीचे दार्क सर्कल, पिंपल के निशान और चेहरे की डलनेस, तो आप अगर इन सारी परेशानियों से बचना चाहती हैं या आपको ये परेशानिया हैं तो आप इन बातों के बारे में जरुर जान लें। ये ब्यूटी टिप्स आपकी स्किन को ज्यादा मेकअप के बाद भी ग्लोइंग बनाए रखेंगे।दिल्ली बेस्ड ब्यूटीशियन अनुराधा का कहना है स्किन पर ज्यादा मेकअप करने से स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और डेड स्किन बनने लगती है जिससे चेहरे का सारा ग्लो चला जाता है।
जी हां लड़कियों को लगता है कि मेकअप को रीमूव करने के लिए आप इसे सीधा पानी से धो लें तो इससे चेहरा क्लीन हो जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सबसे बड़ी गलती है। मेकअप लगाने के बाद कभी भी मेकअप रीमूव किये बिना चेहरा ना धोएं ऐसा करने से मेकअप आपकी स्किन के पोर्स में चला जाता है और फिर आपकी स्किन पर पिपंल आने शुरु हो जाते हैं। तो जो लड़कियां ये कहती हैं कि मेकअप क्लीन के बावजूद उनके चेहरे की रंगत कम हो रही है तो उन्हें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए।
अपने मेकअप प्रोडक्ट को कभी किसी से शेयर नहीं करना चाहिए नहीं तो किसी और की स्किन प्रोब्लम आपके चेहरे की रंगत को मिटा सकती है। आपकी बहन, मां या कोई रिश्तेदार या दोस्त ही क्यों ना हो आप अपना मेकअप कभी किसी से शेयर ना करें। चाहे लिपस्टिक हो या आईलाइनर या काजल इन्हें शेयर करने से आपको कई बीमारियां और स्किन एलर्जी भी हो सकती हैं।
Image Ccourtesy: @parineetichopra/Instagram
हर किसी की स्किन अलग होती है। ड्राय, नॉर्मल और ऑयली या कॉम्बीनेशन स्किन होती है इसलिए मार्केट में स्किन के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट मिलते हैं तो आप अपनी स्किन के हिसाब से अगर मेकअप यूज़ नहीं करती तो इससे भी आपकी स्किन खराब दिखऩे लगती है।
सिर्फ कंपनी के नाम से ही प्रोडक्ट ना खरीदें या किसी से ना मंगवाएं आप जो भी स्किन प्रोडक्ट या मेकअप प्रोडक्ट लें उसे पहले पैच टेस्ट से चेक जरूर कर लें नहीं तो पैसे खर्च करने के बावजूद भी आपका मेकअप आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाएगा। स्किन की एलर्जी या उम्र की लकीरों से बचने के लिए आप मेकअप प्रोडक्ट खरीदते समय इन बातों का जरुर ध्यान रखें।
एक ही मेकअप ब्रश को बिना साफ किए बार-बार इस्तेमाल करने से भी आपकी स्किन खराब होती है। दिल्ली बेस्ड ब्यूटीशियन अनुराधा का कहना है कि कई बार लेडीज उनसे कम्पलेन करती हैं कि वो सेम मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रही है लेकिन उससे अब उनकी स्किन पर इरीटेशन होने लगती है। उन्हें वो प्रोडक्ट शायद सूट नहीं कर रहा तो वो कौन सा प्रोडक्ट इस्तेमाल करें तो मैं उनसे हमेशा यही पूछती हूं कि आपने अपने मेकअप प्रोडक्ट को लास्ट टाइम कब साफ किया था। ज्यादातर महिलाएं बिना मेकअप ब्रश साफ किए उसे बार-बार यूज़ करती हैं जिससे उनकी स्किन खराब होनेे लगती है तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।