आज के दौर में सत्तर प्रतिशत से अधिक महिलाएं वर्किंग हैं। ऐसे में ऑफिस और घर का काम अधिक हो जाने से काफी स्ट्रेस हो जाता है। कई बार तो करियर में आगे बढ़ने के लिए महिलाएं ऑफिस का काम घर पर ले आती हैं और देर रात तक उठकर उसकी प्रेजेंटेशन लैपटॉप पर बनाती हैं। इस देर रात तक काम करने के कारण उनकी आंखों में जोर पड़ता है जिसके कारण डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है।
ये डार्क सर्कल आंखों के साथ पूरे चेहरे की सुंदरता को खत्म कर देते हैं। ऐसे में हर महिला इन डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए कई सारी क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं और मेकअप के द्वारा डार्क सर्कल को छुपाती है। जो कि दिन बीतने के बात जब मेकअप उतरता है तो आंखों के नीचे के डार्क सर्कल दिखने लगते हैं। इसलिए इन डार्क सर्कल से मेकअप के माध्यम से नहीं बल्कि हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।
लेकिन कैसे?
इसका समाधान छुपा है इन पांच चीजों में, जो एक ही रात में आपके डार्क सर्कल को ठीक कर देंगे।