डार्क सर्कल से 1 ही रात में मिलेगा छुटकारा अगर इन 5 चीजों को करेंगी ट्राय

पांच चीजों के इस्तेमाल से एक ही रात में डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे।
Gayatree Verma

आज के दौर में सत्तर प्रतिशत से अधिक महिलाएं वर्किंग हैं। ऐसे में ऑफिस और घर का काम अधिक हो जाने से काफी स्ट्रेस हो जाता है। कई बार तो करियर में आगे बढ़ने के लिए महिलाएं ऑफिस का काम घर पर ले आती हैं और देर रात तक उठकर उसकी प्रेजेंटेशन लैपटॉप पर बनाती हैं। इस देर रात तक काम करने के कारण उनकी आंखों में जोर पड़ता है जिसके कारण डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है। 

ये डार्क सर्कल आंखों के साथ पूरे चेहरे की सुंदरता को खत्म कर देते हैं। ऐसे में हर महिला इन डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए कई सारी क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं और मेकअप के द्वारा डार्क सर्कल को छुपाती है। जो कि दिन बीतने के बात जब मेकअप उतरता है तो आंखों के नीचे के डार्क सर्कल दिखने लगते हैं। इसलिए इन डार्क सर्कल से मेकअप के माध्यम से नहीं बल्कि हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाएं।

लेकिन कैसे?

इसका समाधान छुपा है इन पांच चीजों में, जो एक ही रात में आपके डार्क सर्कल को ठीक कर देंगे। 

1 शहद

हर किसी के घर में शहद तो होता ही है। इस शहद का इस्तेमाल आंखों के नीचे के काले घेरों को हटाने के लिए इस्तेमाल करें। क्योंकि शहद स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ ही स्किन को पोषण देने का भी काम करता है। 

इस तरह से करें इस्तेमाल 

  • डार्क सर्कल हटाने के लिए आंखों के नीचे कच्चा शहद लगाएं। 
  • फिर इसे 20 मिनट तक लगे रहने दें। 
  • फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें और चेहरे को हवा से ही सूखने दें। 
  • इससे आंखों के नीचे के काले घेरे साफ हो जाएंगे। 

नोट- अगर चाहती हैं कि डार्क सर्कल दोबारा ना हों तो इसका रोज इस्तेमाल करेँ। 

Read More: इससे पहले की गर्मी से आपकी स्किन हो जाए खराब, यूज़ करें ये मिल्क-हनी फेस पैक

2 नींबू का रस

नींबू का रस तुरंत ही डेड स्किन हटा देता है। नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन के दाग-धब्बों को साफ करने का काम करता है। 

इस तरह से करें इस्तेमाल 

  • इसके लिए नींबू का रस एक कटोरी में निचोड़ कर रख लें। फिर उस छिलके से आंखों के नीचे तीन-तीन मिनट तक धीरे-धीरे रब करें।
  • फिर रुई के टुकड़ों में नींबू का रस लेकर आंखों के नीचे लगाएं। 
  • तीस मिनट बाद चेहरे को पानी से धोकर सो जाएं। सुबह भी ऐसा ही करें। 
  • इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल साफ हो जाएंगे।   

3 ग्रीन टी के बैग्स

आप ग्रीन टी तो पीती ही होंगी। हर वर्किंग महिला के पास ग्रीन टी जरूर होती है। अगर नहीं है तो ऑफिस से एक ले आइए। दरअसल ग्रीन टी बैग से आंखों के नीचे के काले घेरे खत्म हो जाते हैं, क्योंकि इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट आंखों को रिफ्रेश करते हैं और डार्क सर्कल को हटाने में मदद करते हैं। 

इस तरह से करें इस्तेमाल 

  • 2 ग्रीन टी को पानी में डुबोएं। 
  • फिर इसे 30 मिनट तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। 
  • इसके बाद, इन ठंडे टी-बैग को अपनी आंखों पर रखें और 15 मिनट तक छोड़ दें। 
  • फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। आप इसे एक दिन में एक बार कर सकती हैं। इससे डार्क सर्कल खत्म हो जाएंगे। 

4 दूध

डार्क सर्कल हटाने के लिए दूध बेस्ट उपाय है और ये हर किसी के घर में होता है। दूध से स्किन सॉफ्ट बनती है और सारे दाग-धब्बों को खत्म कर देती है। दरअसल दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो आंखों के नीचे के काले घेरों को साफ कर देता है। इसके साथ ही आंखों की सूजन को भी खत्म कर देता है। 

इस तरह से करें इस्तेमाल 

  • रात को आधी कटोरी दूध को दस मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। 
  • दस मिनट बाद दूध को फ्रिज में से निकालकर आंखों के नीचे रुई की मदद से लगाएं। 
  • फिर सो जाएं। सुबह उठकर चेहरे को धो लें। इससे आंखों के नीचें के काले घेरे खत्म हो जाएंगे। 

5 विटामिन ई

विटामिन ई कैप्स्यूल भी आंखों के नीचे के काले घेरे को खत्म करने का काम करता है। विटामिन ई स्किन को हेल्दी बनाते हैं और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। 

इस तरह से करें इस्तेमाल 

  • विटामिन ई कैप्स्यूल को बीच से काटकर उसके लिक्विड को हाथों में लें।
  • फिर इसमें दो बूंद नारियल तेल मिलाएं। 
  • अब इसे आंखों के नीचे लगाएं और मालिश करें। फिर सो जाएं। 
  • सुबह उठकर चेहरा धो लें।
  • इससे आंखों के नीचे के काले घेरे हट जाएंगे।
डार्क सर्कल आंखों के नीचे के काले घेरे काली आंखें काले घेरे Dark circle Honey