अनचाहे बालों से छुटकारा पाना आसान नहीं है। हमेशा वैक्सिंग आदि को सबसे उपयुक्त माना जाता है, लेकिन ये भी कई लोगों के लिए अच्छा उपाय नहीं साबित होता। कई लोगों को वैक्सिंग के बाद स्किन पर रैशेज और दाने हो जाते हैं जो काफी तकलीफदेह होते हैं। अगर हम हेयर रिमूवल की बात ही कर रहे हैं तो क्यों न कुछ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करें जिससे बालों की ग्रोथ पर असर पड़े?
यकीनन किसी भी नेचुरल तरीके से परमानेंट हेयर रिमूवल नहीं हो सकता, लेकिन कुछ ऐसे टिप्स भी हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करेंगे तो नेचुरल तरीके से बालों की ग्रोथ कम हो जाएगी। हाथों और पैरों के बालों के लिए तो ये बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। आज हम आपको ऐसा ही एक हेयर रिमूवल रूटीन बताने जा रहे हैं। ये कुछ स्टेप्स में होगा और इसे करने से पहले ये ध्यान रखें कि आपकी स्किन साफ होनी चाहिए। अगर हाथ-पैर में मॉइश्चराइजर आदि लगाया हुआ है तो उसे धो लें।
हम जिस पैक की बात कर रहे हैं वो सिर्फ तीन ही इंग्रीडियंट्स से मिलकर बन जाएगा। ऐसे में आपको बहुत मेहनत नहीं करनी होगी।
सामग्री-
1 चम्मच एलोवेरा
3-4 चम्मच बेसन
2-3 चम्मच तिल का तेल
इन सभी इंग्रीडियंट्स को अच्छे से मिलाएं और अगर आप चाहें तो थोड़ा सा पानी भी डालें। इसे थिक पेस्ट बनाना है। आप चाहें तो बेसन की जगह कॉर्न स्टार्च का उपयोग भी कर सकती हैं। इस पैक को आपको उस जगह पर हफ्ते में दो बार लगाना है जहां से आपको बालों की ग्रोथ कम करनी है। इस पैक के सूखने के बाद इसे थोड़ा उबटन की तरह रगड़ें फिर पानी से धो लें।
ये तीनों इंग्रीडियंट्स मिलकर हेयर फॉलिकल्स को थोड़ा कमजोर करेंगे और इससे आपके बालों की ग्रोथ कम होगी।
इस पैक को लगाने के बाद आपको ये ध्यान रखना है कि अपनी स्किन को मॉइश्चराइज पूरी तरह से करें। ये स्किन एक्सफोलिएशन तो करेगा ही, लेकिन साथ ही साथ हो सकता है आपको स्किन में खिंचाव महसूस होने लगे।
इसे जरूर पढ़ें- बदलते मौसम में अगर रूखे हो रहे हैं स्किन और बाल तो इन 5 तरह से इस्तेमाल करें घी
यहां हम एक पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों की ग्रोथ को थोड़ा कम किया जा सकता है। हालांकि, इसे कई हफ्तों तक इस्तेमाल करना होगा और साथ ही साथ अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ये आपके लिए शायद थोड़ा इरिटेटिंग हो जाए। ऑयली स्किन वालों के लिए ये अच्छा साबित हो सकता है।
सामग्री-
4-5 चम्मच कॉर्नस्टार्च
1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
1 चम्मच हल्दी पाउडर
कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल
इसे पाउडर के फॉर्म में ही बनाना हैं और इसे अपनी स्किन में अप्लाई करना है। आपकी स्किन इसे जितना एब्जॉर्ब करेगी उतना ही हेयर ग्रोथ कम होगी।
इसे जरूर पढ़ें- होठों के कालेपन को दूर करेंगे ये आसान घरेलू नुस्खे
अगर आप इनमें से कोई तरीका नहीं इस्तेमाल करना चाहती हैं तो हेयर रिमूवल सिरम का इस्तेमाल करें। हेयर रिमूवल सीरम बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है हमारी स्किन से हेयर ग्रोथ को कम करने के लिए।
सामग्री-
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1.5 चम्मच फिटकरी पाउडर
1/2 कप गुलाब जल
इस सीरम को अपनी स्किन पर लगाने से ये बालों की ग्रोथ को कम कर देगा। ये सीरम भी आपको धीरे-धीरे लगाना है और जिन्हें फिटकरी स्किन पर सूट नहीं करती है तो इसे बिलकुल भी इस्तेमाल न करें।
ये सभी देसी नुस्खे आपके काफी काम आ सकते हैं पर ये ध्यान रहे कि सभी लोगों की स्किन अलग होती है और सभी पर ये तरीके अलग तरह से असर करते हैं। अगर आपको स्किन में कोई परेशानी है या फिर किसी बीमारी को लेकर कोई दवा खा रहे हैं तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही ये तरीके अपनाएं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।