Shahnaz Husain Tips: नवरात्रि के त्योहार पर मेकअप के ये टिप्स आएंगे आपके बड़े काम

नवरात्रि जैसे त्योहारों में सजने-संवरने के लिए आप भी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के ये टिप्‍स अपना सकती हैं। 

how to look beautiful in festival picture

त्योहारों का मौसम चकाचौंध वाला होता है। इस मौसम में चेहरे पर ग्लो आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है। यह मौसम होता है, जब सर्दी और गर्मी के कारण त्वचा में बहुत सारे बदलाव हो रहे होते हैं। ऐसे में कई बार केवल स्किन केयर रूटीन को अपनाने से बात नहीं बनती है।

आपको त्योहार के मौसम में थोड़ा बहुत मेकअप भी कैरी करना चाहिए, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फेस्टिवल सीजन में परफेक्‍ट नजर आने के लिए आपको कैसा मेकअप रखना चाहिए।

beautiful makeup looks

फेस क्लीनिंग

  • मेकअप के लिए सबसे पहले त्वचा को साफ करें और लिक्विड मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • तैलीय त्वचा के लिए एस्ट्रिंजेंट लोशन लगाएं।
  • फिर कुछ मिनट प्रतीक्षा करें और फिर फाउंडेशन लगाने से पहले दाग-धब्बों को कंसीलर से ढक दें।
make up for navratri

सही फाउंडेशन का चुनाव करें

  • फाउंडेशन चुनते समय, अपनी स्किन टोन का विशेष ध्‍यान रखें। ऐसा न करें कि ज्यादा गोरा दिखने के चक्कर में फाउंडेशन का शेड अधिक लाइट ले लें।
  • अपनी स्किन टोन से एक शेड लाइट फाउंडेशन ही खरीदें। ध्‍यान रहे कि शेड आपकी स्किन टोन से काफी हद तक मैच करता हुआ हो।
  • आप खास मौकों के लिए गोल्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • गोल्डन टिंटेड पाउडर के साथ गोल्डन फाउंडेशन रात के मेकअप के लिए एक बहुत अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।
  • चेहरे, माथे, नाक और गालों पर फाउंडेशन जरूर लगाएं।
  • फाउंडेशन लगाने के लिए एक हल्‍के गीले स्पंज का उपयोग करें और इसे समान रूप से चेहरे पर फैलाएं।
  • फाउंडेशन को पलकों पर भी लगाएं।
  • फिर इसे चेहरे के निचले हिस्से, ठुड्डी पर और दोनों तरफ जबड़े की रेखा पर भी लगाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड करें। फाउंडेशन को गर्दन पर लगाना भी याद रखें।

ब्‍लशर का प्रयोग

  • रात के वक्त ब्लशर जरूर लगाएं।
  • इससे चेहरे को बहुत अच्छी चमक मिलती है और गाल हाइलाइट भी हो जाते हैं।
  • आपको बाजार में कई तरह के ब्‍लशर मिल जाएंगे, अगर आपको पाउडर ब्लशर ही लगाना चाहिए क्योंकि इसे लगाना आसान है।
  • ब्‍लशर को चीकबोन्स पर और उसके थोड़ा नीचे लगाएं।
  • ब्लशर लगाने के लिए आप यदि ब्रश का प्रयोग नहीं करना चाहती हैं, तो अपनी उंगलियों का प्रयोग करें।
  • बाद में ब्रश से इसे ब्‍लेंड करें और सुनिश्चित करें कि कोई रेखा न बनी रह जाए।
  • गुलाबी ब्लशर अधिकांश स्किन टोन के अनुरूप होता है और अच्छा भी लगता है।
Shahnaz Husain Tips Hindi Me

लिप मेकअप

  • लिप मेकअप में लिप लाइनर का उपयोग करने से बचें और बस लिपस्टिक से होंठों को हाइलाइट करें।
  • गुलाबी और लाल रंग की लिपस्टिक हर तरह के आउटफिट में अच्‍छी लगती हैं।
  • हालांकि, रात में आप गुलाबी, ऑरेंज या फिर डार्क ब्राउन कलर कैरी कर सकती हैं।

आई मेकअप

  • अपने नाइट आई मेकअप के लिए शाइन या ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
  • ब्राउन, कॉपर और गोल्ड आईशैडो का प्रयोग करें।
  • आईलाइनर को थोड़ा सा स्मज करके आप स्मोकी लुक (परफेक्ट स्मोकी लुक) भी पा सकती हैं।
  • काले और गहरे भूरे रंग का आईलाइनर महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है।
  • आखिर में दो या तीन कोट में मस्कारा लगाएं, लेकिन याद रखें कि हर कोट के सूखने के बाद पलकों को ब्रश करें।

(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट्स शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्‍यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा भी जा चुका है।)

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP