लड़कियों के लिए मेहंदी के बिना हर festival और occasion अधूरा होता है। इसलिए हर त्योहारों व अवसरों की तैयारी के दौरान लड़कियां सबसे पहले, मेहंदी ही लगाने बैठती हैं।
कहा भी गया है,
मेहंदी बिना, सब सूना।
इसलिए किसी को सूना-सूना फील ना हो इसलिए लड़कियों में मेहंदी को लेकर काफी क्रेज रहता है। :)
लेकिन मेंहदी लगाने का ये क्रेज लड़कियों में तब और अधिक बढ़ जाता है जब इसके नये डिजाइन, ट्रेंड कर रहे होते हैं।
जैसे कि आजकल हाथ और पैरों के साथ तलवों में भी मेहंदी लगाने का नया ट्रेंड चला हुआ है। कमला नगर के मेहंदी डिज़ाइनर अरूण सिंह का कहना है कि "आजकल तलवों में मेंहदी लगाने का ट्रेंड चल रहा है। इस ट्रेंड को सबसे ज्यादा Teenager और 30+ की औरतें Follow कर रही हैं। तलवों में लगने वाली मेंहदी, हाथ में लगने वाली मेंहदी के comparison में थोड़ी मोटी लगती है। साथ ही इसके डिजाइन भी हाथ से अलग होते हैं।"
इन डिज़ाइनों का ट्रेंड तब और डबल हो जाता है जब फेस्टिव सीज़न शुरू होने वाला हो। लेकिन 30 साल की उम्र के बाद घर में रहने वाली अधिकतर महिलाएं काम में बिज़ी होने के कारण खुद पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती। जिसकी वजह से उन्हें पता ही नहीं चल रहा होता कि कौन सा डिजाइन आजकल ट्रेंड में है। अगर आप भी इन महिलाओं में से एक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहेगा। इस आर्टिकल में हम आपको मेंहदी डिजाइन्स के नए ट्रेंड बताने वाले हैं, जिससे आपका महंदी लगाने का शौक और भी ज्यादा बढ़ जाएगा।
सबसे पहले हम बात करते हैं हाथ फूल मेहंदी डिज़ाइन कि जो आजकल काफी ट्रेंड में है। ये डिजाइन पैरों के नीचे के बीच वाले हिस्से को पूरी तरह से कवर करती है जो दिखने में काफी आकर्षक लगती है। इसमें चेन की तरह की डिज़ाइन बनाई गई होती है और एड़ियों के तरफ वाले हिस्से में मेहंदी से जाली वर्क किया जाता है। फ्लोरल पैटर्न के साथ इस मेहंदी डिज़ाइन में उँगलियों पर फूल बनाए जाते हैं। यह खूबसूरत डिज़ाइन पैरों के तलवों को काफी खूबसूरत बना देता है।
अगर सिंपल और सुंदर मेहंदी लगानी है तो पैर के तलवों में ये मेहंदी डिज़ाइन लगवाइए। इस डिज़ाइन में गुलाब के फूल की इमेज सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होती है। इसमें पूरे तलवे पर बहुत ही इज़ी डिज़ाइन बनाई जाती है लेकिन बीच में एक गुलाब का फूल बना होता है जो इस डिज़ाइन को खूबसुरत बनाता है। इस मेहंदी डिज़ाइन में पैर की उँगलियों को खाली छोड़ दिया जाता है।
इस डिज़ाइन में पैरों के तलवों को दो हिस्सों में बांटा जाता है जो बहुत सुंदर तरीके से बनाई जाती है। यह डिज़ाइन ‘V’ शेप में होती है। एड़ी को जाली वर्क से डिज़ाइन किया जाता है और पैर की उँगलियों में छोटे-छोटे फूल बनाए जाते हैं। यह बहुत ही सुंदर और आसान तरीके से बनाई जा सकती है।
यह सबसे आसान मेहंदी डिज़ाइन है जिसमें दो फूल बने होते हैं और तलवों का अधिकतर हिस्सा खाली होता है। एड़ी के किनारे और तलवों के किनारों पर भी कोणीय आकार में डिज़ाइन बनी हुई होती है और उँगलियों पर पत्तियाँ बनी होती हैं। अगर आप तलवों में सिंपल मेहंदी लगाना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट रहेगी।
इस मेहंदी डिज़ाइन में बहुत ही छोटे हिस्से पर मेहंदी डिज़ाइन बनाई जाती है, जिसमें बहुत सारे डॉट्स यूज़ किए जाते हैं। अगर आप केवल अपनी सहेलियों के साथ ट्रेंड में रहने के लिए तलवों में मेहंदी लगवा रही हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।