herzindagi
red clay soap in hindi

रेड क्ले की मदद से घर पर बनाएं ये साबुन

अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में रेड क्ले की मदद से घर पर ही साबुन तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-12-09, 14:40 IST

मार्केट में कई ब्रांड्स के विभिन्न स्किन केयर प्रोडक्ट अवेलेबल हैं और हम सभी बिना सोचे-समझे इन प्रोडक्ट्स को खरीदने में हजारों रूपए खर्च कर देते हैं। जबकि अगर हम चाहें तो प्रकृति द्वारा दिए जाने वाले अवयवों को भी अपनी ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं। किसी भी केमिकल से रहित ये नेचुरल इंग्रीडिएंट्स आपकी स्किन को सिर्फ लाभ ही लाभ पहुंचाते हैं।

इन्हीं में से एक है रेड क्ले। लाल मिट्टी नेचुरल मिनरल्स से भरपूर होती है और इसमें आयरन कंटेंट भी काफी अधिक होता है, इसलिए यह एक बेहतरीन क्लींजर की तरह काम कर सकता है। आप चाहें तो इससे साबुन बनाकर अपनी स्किन का ख्याल रख सकती हैं और केमिकल्स से अपनी स्किन को बचा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हमक आपको रेड क्ले की मदद से साबुन बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

रेड क्ले के स्किन बेनिफिट्स

रेड क्ले को स्किन के लिए बेहद ही अच्छा माना जाता है। जब इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाता है तो इससे आपकी स्किन को कई बेमिसाल लाभ मिल सकते हैं। जैसे-

  • रेड क्ले आपकी स्किन पर मौजूद ब्लैकहेड्स को खत्म करने में मददगार है। यह उन्हें बाहर खींचने में मदद करता है और धीरे से स्किन सरफेस से हटा देता है।
  • रेड क्ले आपकी स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को हटाने में मदद करता है। यह ना केवल पोर्स को टाइटन करता है, बल्कि डेड स्किन सेल्स को हटाता है। जिससे आपकी स्किन अधिक ब्यूटीफुल नजर आती है।
  • रेड क्ले आपकी स्किन को अधिक यूथफुल दिखाने में भी मददगार है। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी ढीली स्किन में एक कसाव आता है। साथ ही रेड क्ले आपकी स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर बनाता है और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है।
  • रेड क्ले आपकी स्किन को अधिक स्मूथ बनाता है। अगर आपकी स्किन रूखी हो गई है, तो आपको रेड क्ले से बनी साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। आप देखेंगी कि कुछ ही वक्त में आपकी स्किन फिर से कोमल और मुलायम हो गई है।
  • रेड क्ले स्किन ब्रेकआउट्स को कमकरता है। इतना नहीं, वे धीरे-धीरे फुंसी के निशान के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी दूर कर देते हैं।
  • रेड क्ले का इस्तेमाल स्किन पर करने से उसकी रंगत में भी सुधार होता है। रेड क्ले आमतौर पर आपकी स्किन के मेलेनिन उत्पादन को प्रबंधित करने में मदद करती है। जिससे आपकी स्किन टोन में सुधार होता है। यह आपकी स्किन से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर उसे अधिक ग्लोइंग बनाता है।

ऐसे बनाएं रेड क्ले सोप

Skin Benefits of Red Clay

रेड क्ले सोप बनाना आसान है। इसके लिए आपको रेड क्ले के साथ-साथ कुछ चीजों की आवश्यकता होगी।

इसे भी पढ़ें-जादू की तरह काम करती हैं ये पांच तरह की Clays, आप भी जरूर आजमाएं

आवश्यक सामग्री-

  • 4 चम्मच रेड क्ले
  • 200 ग्राम सोप बेस
  • 1 कप नारियल का तेल
  • 1 कप जैतून का तेल(जैतून के तेल के फायदे)
  • 8-10 बूंद रोज फ्रेगरेंस ऑयल
  • 1/2 कप सोप सॉल्ट
  • आधा कप डिस्टिल्ड वाटर

सोप बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक जार में डिस्टिल्ड वाटर डालें।
  • अब आप इसमें एसेंशियल ऑयल व रेड क्ले छोड़कर अन्य सामग्री मिक्स करें।
  • अब आप उन्हें एक साथ गर्म करें और हिलाते रहें।
  • एक बार सब कुछ पिघल जाने और अच्छी तरह मिलाने के बाद रेड क्ले डालें।
  • मिट्टी को पूरी तरह से मिक्स करने के लिए एक स्टिक का उपयोग करें।
  • अब पानी के मिश्रण को ठंडा होने दें।
  • अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालें। ध्यान दें कि आपका साबुन का मिश्रण थोड़ा थिक हो।
  • आप इसमें कुछ और ब्लेंड करें।
  • आप इसे ठंडा करें और साबुन के घोल को सांचे में डालें।
  • इसे 24 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। आपका रेड क्ले सोप बनकर तैयार है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।