फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। करवा चौथ से लेकर दिवाली का त्योहार आने वाला है। त्योहारों के लिए महीने भर पहले ही स्किन केयर पर ध्यान दिया जाता है, ताकि खास दिन के मौके पर चेहरे का नूर देखने लायक हो। फेस्टिव ग्लो पाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। चेहरे पर नेचुरल चीजों के उपयोग से त्वचा निखरने लगती है। आज इस आर्टिकल में शहनाज हुसैन आपको कुछ टिप्स बताएंगी, जिन्हें फॉलो कर आपका चेहरा सुंदर और दागरहित नजर आएगा।
फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन के लिए फेशियल स्क्रब करना जरूरी होता है। डेड स्किन को रिमूव करने से त्वचा चमकदार हो जाती है। स्क्रब करने के लिए बादाम का इस्तेमाल किया जा सकता है। बादाम को पीस लें। बादाम में दही और सूखे पुदीने के पत्ते मिक्स करें। पुदीना से त्वचा शाइन करेगी।
इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। हल्के से त्वचा को रब करें और आखिर में फेस वॉश कर लें। इसके अलावा, अखरोट पाउडर में शहद और नींबू का रस मिलाएं। आप इस स्क्रब का उपयोग त्वचा पर कर सकती हैं।
करवा चौथ से लेकर दिवाली के खास मौके पर ग्लोइंग स्किन के लिए पार्लर जाकर ब्यूटी ट्रीटमेंट में हजारों रूपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। पहले के समय में चमकदार और हेल्दी स्किन के लिए उबटन का इस्तेमाल किया जाता है। घर पर भी उबटन बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: शहनाज हुसैन टिप्स: ग्लोइंग त्वचा के लिए आप भी फॉलो कर सकती हैं ये स्किन केयर रूटीन
फेस्टिव सीजन में चेहरे पर चांद सा नूर चाहिए, तो मिक्स मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। मिक्स मास्क घर पर भी बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain: 5 टिप्स आपकी त्वचा को बनाए रखेंगी हेल्दी
सन एक्सपोजर के कारण टैनिंग की समस्या हो जाती है। टैनिंग के कारण चेहरा डल नजर आता है। टैनिंग रिमूव करने के लिए मास्क बना सकती हैं।
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो शहद में अंडे की जर्दी और थोड़ा सा दूध मिलाएं। इस पेस्ट के उपयोग के बाद चेहरे पर गुलाब जल लगाएं।
(शहनाज हुसैन भारत की जानी-मानी ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट हैं जिनके प्रोडक्ट्स विदेशों में भी काफी फेमस हैं। वो शहनाज हुसैन ग्रुप की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आर्युवेदिक तरीकों से ब्यूटी और हेयर केयर टिप्स देने और भारतीय हर्बल हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए शहनाज हुसैन को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।)
अगर आपको शहनाज हुसैन की बताई गई ये स्किन केयर टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।