herzindagi
tricks to make night serum at home

स्किन को रखना है हेल्दी तो घर पर आसानी से बनाएं नाइट सीरम

अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहती हैं तो आपको नाइट सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपको घर पर नाइट सीरम बनाने का तरीका बताएंगे। 
Editorial
Updated:- 2021-12-14, 16:20 IST

सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन काफी डल और रूखी हो जाती है। ऐसे में हमें हमारी स्किन को हेल्दी रखना बेहद जरूरी होता है। हम अपनी स्किन को हेल्दी और साफ रखने के लिए तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। इस मेकअप में सीरम एक ऐसी चीज़ है जो हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। लेकिन आपको बाजार से नाइट सीरम खरीदने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर आसानी से नाइट सीरम बना सकती हैं। इन नाइट सीरम को बनाना बेहद आसान है। आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं नाइट सीरम।

गुलाब जल से बना नाइट सीरम

best way to make night serum

आवश्यक सामान

  • नींबू
  • बोतल
  • विटामिन ई कैपसूल
  • ग्लिसरिन
  • 20 एमएल गुलाब जल

सीरम बनाने का तरीका

नाइट सीरम बनाने के लिए आपको ग्लिसरिन, गुलाब जल और नींबू चाहिए होगा। इस नाइट सीरम को बनाने के लिए आपको 20 एमएल गुलाबजल में 5 से 6 ग्लिसरिन की बूंदे मिलाएं। इसके बाद इसमें नींबू निचोड़ लें। इसके बाद इस सीरम को किसी कंटेनर और स्प्रे बोतल में डाल लें। साथ ही अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको इस नाइट सीरम में आपको ज्यादा ग्लिसरिन डालना चाहिए। आप चाहें तो इसमें विटामिन ई कैपसूल भी मिला सकती हैं।

सीरम लगाने का समय और तरीका

घर पर बने इस होममेड सीरम को आप रात को सोने से पहले लगा सकती हैं। लेकिन सीरम लगाने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से धोना चाहिए। अपने चेहरे को अच्छे से धोने के बाद आपको सीरम को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करनी चाहिए। सीरम लगाने के बाद मसाज करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि मसाज से सीरम आपके त्वचा को अच्छे से अब्सॉर्ब कर लेता है।

इसे भी पढ़ें:बढ़ती उम्र के साथ चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए चेहरे पर लगाएं सीरम

एलोवेरा जेल से बना नाइट सीरम

aloe vera night serum

आवश्यक सामान

  • एलोवेरा जेल - 25 ग्राम
  • प्यूरीफाइड एक्वा - 10 ग्राम
  • ग्लिसरीन - 3 ग्राम
  • लेमन एसेंशियल ऑयल - 6 बूंदें
  • जुनिपर बेरी एसेंशियल ऑयल - 4 बूंदें
  • टी टी एसेंशियल ऑयल - 3 बूंदें

सीरम बनाने का तरीका

इस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले एलो वेरा जेल लें। इसके बाद इसमें 10 ग्राम प्यूरीफाइड एक्वा, 3 ग्राम ग्लिसरीन, 6 बूंदे एसेंशियल ऑयल, 4 बूंदें बेरी एसेंशियल ऑयल और टी टी एसेंशियल ऑयल की 3 बूंदें अच्छे से मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद आप इस नाइट सीरम को एक बोतल में डाल लें। इसके बाद इस सीरम को अच्छे से हिलाएं। आप इस सीरम को रात में लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:स्किन प्रॉब्लम के अनुसार विंटर सीजन में अपने चेहरे पर लगाएं ये 3 सीरम

दूध और टमाटर से बना नाइट सीरम

easy steps to make night serum

आवश्यक सामान

  • 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध और
  • 1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस

सीरम बनाने का तरीका

इस सीरम को बनाने के लिए आपको कच्चे दूध और टमाटरके रस की जरूरत होगी। दूध और टमाटर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। यह फेस सीरम सबसे कम और आसानी से बन जाता है।

कैसे लगाएं

जब आपका यह नाइट सीरम बन जाएगा तो इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर हल्की-हल्की मसाज करें। कम से कम 15-20 मिनट तक सीरम को सूखने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से अपना चेहरा अच्छे से धो लें। इस फेस सीरम से आपका चेहरा साफ और बेदाग रहेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। ब्यूटी से जुड़े ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।