आपके पैर भी आपके चेहरे की तरह खूबसूरत दिखें ये बेहद जरुरी है। अकसर फटी एड़ियां ना सिर्फ आपके पैरों में दर्द देती हैं बल्कि उनकी खूबसूरती को भी कम कर देती हैं। जब आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाती हैं और लोगों की नज़र आपकी कटी-फटी एड़ियों पर पड़ती है तो आप उसे छुपाने की पूरी कोशिश करती हैं। अगर आप ऐसी शर्मिंदगी से बचना चाहती हैं और ये चाहती हैं कि आपके चेहरे की तरह आपके पैर भी चमके तो आप चॉकलेट पेडिक्योर करना सीख लें।
जी हां चॉकलेट पेडिक्योर को आप घर पर आसानी से कर सकती हैं। इसे करने के लिए आपको पार्लर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। होममेड चॉकलेट पेडिक्योर करने का तरीका और इसे करने के लिए आपको क्या-क्या सामान चाहिए आइए अब आपको ये बताते हैं।
चॉकलेट पेडिक्योर के लिए क्या चाहिए
- पिघली हुई चॉकलेट- 4 ½ कप
- दूध- 2 कप
- शहद- 2 चम्मच
- गर्म पानी- 1 टब
- फुट स्क्रब
- नेल फाइलर
- नेल स्क्रबर
- नेल कटर
- नेल पेंट
- नेल पेंट रिमूवर
- मॉइश्चराइजर
- तौलिया

ऐसे करें चॉकलेट पेडिक्योर
- चॉकलेट पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले नाखूनों पर लगी नेल पेंट हटा लें और नाखूनों को काटकर उन्हें शेप दें।
- अब एक बाल्टी में गर्म पानी में नमक डालकर उसमें पैर डूबो लें और 10-15 तक उसमें पैर भिगोकर बैठी रहें।
- तब तक चॉकलेट में दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
- साफ पानी में से पैर निकालने के बाद उसे साफ करें और फिर चॉकलेट पेस्ट को पैर पर डालें।
- चॉकलेट पेस्ट पैर पर लगाने के बाद आप कम से कम 20 मिनट तक ऐसे ही बैठें। इसके बाद पैर धोकर इसे साफ कर लें।
- अब आप 2 चम्मच चॉकलेट पाउडर, 1 चम्मच शहद और 3 चम्मच दूध को मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें।
- अब इससे 5-10 मिनट तक पैर पर स्क्रबिंग करें। ऐसा करने से पैरों की डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी।
- स्क्रबिंग के बाद पैरों को ठंडे पानी से या वेट टिशू से क्लीन कर लें।
- आखिर में पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करें।
- इसके बाद पैरों को धोने के बाद इसे अच्छी तरह पोछकर तौलिए से साफ करें और फिर अपनी पंसद की नेलपॉलिश चाहें तो लगा लें।
Image Courtesy: freepik.com
चॉकलेट पेडीक्योर के फायदे
चॉकलेट पेडीक्योर स्किन को हाइड्रेट रखता है। डेड स्किन को आपके पैरों से निकालकर पैरों को मुलायम बनाता है। त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। इससे पैरों में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके अलावा इससे पैरों की थकान भी दूर हो जाती है। तो इस तरह से आप घर पर चॉकलेट पेडिक्योर करके ना सिर्फ अपने पैरों को खूबसूरत बना सकती हैं बल्कि पैरों को आराम भी दे सकती हैं।
जिस तरह से हेयर और स्किन की केयर जरूरी होती है उससे भी ज्यादा पैरों की केयर करने की जरुरत होती है। लेकिन महिलाएं अकसर पेडिक्योर करवाने से बचती हैं ताकि कम पैसे खर्च हों। तो आप अब घर पर खुद भी चॉकलेट पेडिक्योर कर सकती हैं। इससे पैर तो सुंदर बनेंगे ही साथ ही आपके पैसे भी बचेंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों