herzindagi
main makeup free looks

बिना मेकअप भी बला की खूबसूरत दिखती हैं यह बॉलीवुड हसीनाएं

यह बॉलीवुड हसीनाएं परदे पर मेकअप के साथ जितनी खूबसूरत नजर आती हैं, इनका नो मेकअप लुक भी उतना ही खास है। 
Editorial
Updated:- 2019-06-20, 18:14 IST

आपने अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स को मेकअप में ही देखा होगा, फिर चाहे बात फिल्मों की हो या असल जिन्दगी की। एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के कारण हमेशा ही सुंदर दिखना वास्तव में उनकी एक मजबूरी है और अपनी खूबसूरती को उभारने के लिए वह मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन यह बॉलीवुड बालाएं मेकअप में जितनी खूबसूरत दिखती हैं, इनका नो मेकअप लुक भी उतना ही खास और अलग है। कई सेलेब्स तो ज्यादा से ज्यादा मेकअप से दूर रहने की कोशिश करती हैं क्योंकि मेकअप में इस्तेमाल केमिकल कहीं न कहीं उनकी स्किन को डैमेज करते हैं। वैसे यह सेलेब्स न सिर्फ मेकअप को नो कहती हैं, बल्कि अपने बिना मेकअप लुक में भी तस्वीर क्लिक करवाने या लोगों के बीच आने से भी परहेज नहीं करतीं। तो चलिए आज हम कुछ बॉलीवुड सेलेब्स का नो मेकअप लुक दिखाते हैं। जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि सिर्फ मेकअप ही उनकी खूबसूरती नहीं बढ़ाता, वह नेचुरली भी काफी ब्यूटीफुल हैं।

आलिया भट्ट

inside  makeup free looks actresses

इस लिस्ट में पहला नाम आता है राजी गर्ल आलिया भट्ट का। बेहद कम समय में लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली आलिया बचपन से बेहद क्यूट और ब्यूटीफुल है। अपना हॉलीडे एन्जॉय करते हुए आलिया ने अपने मेकअप को भी छुट्टी दे दी है। आलिया की इस तस्वीर को देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि उनकी नेचुरल ब्यूटी भी लाजवाब है।

सोनाक्षी सिन्हा

inside  makeup free looks actresses

सोनाक्षी सिन्हा को आई मेकअप करना काफी पसंद हैं और वह अक्सर अपनी आंखों की खूबसूरती को विंग्ड आईलाइनर के जरिए निखारती हैं। लेकिन बिना आईलाइनर और मेकअप के भी उनकी खूबसूरती का कोई सानी नहीं।

जैकलीन फर्नांडिस

inside  makeup free looks actresses

जैकलीन फर्नांडिस का नो मेकअप लुक बेहद खूबसूरत है। जैकलीन ने अपने बेड पर लेटे हुए यह सेल्फी खींची है और तस्वीर में उनकी नेचुरल ब्यूटी भी कैद हो गई।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जितना दिखना है कूल तो अपनाएं ये 5 सेलिब्रिटी लुक्स

करिश्मा कपूर

inside  makeup free looks actresses

करिश्मा कपूर उन चंद एक्ट्रेसेस में होती है, जिन पर उम्र बढ़ने का कोई असर नहीं आता। चालीस की उम्र पार करने के बाद भी उनकी खूबसूरती यूं ही बरकरार है और यह उनकी इस तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, करिश्मा कपूर बिना मेकअप के भी सेल्फी क्लिक करती हैं और उसे अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस तस्वीर के साथ भी उन्होंने लिखा है, नो फिल्टर।

 

कंगना रनौत

 

 

 

 

View this post on Instagram

A special screening of #Manikarnika at the Isha Yoga Centre in Coimbatore. The crowd was cheering, clapping and whistling almost throughout the movie. A memorable screening indeed! #KanganaRanaut #Sadhguru #IshaFoundation

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) onMay 26, 2019 at 11:26pm PDT

कंगना जब शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो वह बिना मेकअप के ही रहना ज्यादा पसंद करती है। वह अपने एयरपोर्ट लुक में भी नो मेकअप लुक का फंडा ही अपनाती है। हाल ही में कोयबंटूर के ईशा योगा सेंटर में मणिकर्णिका की स्पेशली स्क्रीनिंग पर भी उन्होंने मेकअप को खुद से दूर ही रखा था। लेकिन मेकअप के बिना भी उनकी खूबसूरती में किसी तरह की कमी नजर नहीं आई।

प्रियंका चोपड़ा 

inside  makeup free looks actresses

प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल स्टार हैं और अक्सर वह मेकअप में ही नजर आती हैं। लेकिन जब वह अपनी फैमिली के साथ होती हैं तो काफी रिलैक्सिंग मूड में होती हैं। अपने पति निक जोनस के साथ छुट्टी इंजाॅय करते हुए प्रियंका ने नो मेकअप लुक रखा है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आती है। उनके चेहरे की खुशी और स्माइल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रही है।

 

इसे जरूर पढ़ें: 5 स्टेप्स अपनाएं और आंखों को बड़ा दिखाएं

कैटरीना कैफ

inside  makeup free looks actresses

कैटरीना कैफ का संडे के दिन एजेंडा होता है कि वह मेकअप को भी छुट्टी दें। जिस दिन वह काम पर नहीं होतीं, मेकअप से भी थोड़ी दूरी बनाकर रखती है। संडे के दिन कैटरीना का यह नो मेकअप लुक देखकर यकीनन आप भी उनकी नेचुरल ब्यूटी की कायल हो गई होंगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।