herzindagi
split ends hair problem

बिना काटे दो मुंहे बालों से छुटकारा चाहिए? तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आप दो मुंहे बालों की समस्या से परेशान हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपायों की मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-28, 21:21 IST

दो मुंहे बाल, जिन्हें स्प्लिट एंड्स भी कहते हैं, एक आम समस्या है जो बालों को रूखा और बेजान बना देती है। कई महिलाएं इस समस्या को कम करने के लिए बालों को कटवा देती हैं, जिससे बाल छोटे हो जाते हैं और उनकी ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। लेकिन, इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू उपाय अपनाकर आप बिना काटे भी इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम की मदद से कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं जो दो मुंहे बालों की समस्या को कम करने के साथ-साथ आपके बालों को हेल्दी और चमकदार बनाने में मदद करेंगे।

पपीता का हेयर मास्क करें ट्राई

पपीता में कई पोषक गुण होते हैं, साथ ही इसमें पाए जाने वाले विटामिन, खनिज और एंजाइम बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं। यह दो मुंहे बालों की समस्या को कम करने में भी उपयोगी हैं। पपीते का आप हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

papaya

सामग्री

  • 1 पका हुआ पपीता
  • 1 बड़ा चम्मच दही

इस तरह करें इस्तेमाल

  • पपीते को अच्छी तरह मैश करके उसका पेस्ट बना लें।
  • इसमें दही मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं ।
  • इस पेस्ट को अपने बालों पर के सिरों पर लगाएं।
  • 30 मिनट के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार लगाएं।

नारियल और अरंडी के तेल से करें मसाज

नारियल और अरंडी का तेल भी दो मुंहे बालो की समस्या को कम करने में उपयोगी है। ये तेल बालों को गहरा पोषण और नमी प्रदान करते हैं, जिससे उनके टूटने की समस्या कम होती है और वे चमकदार भी बनते हैं।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल
  • 2 बड़े चम्मच अरंडी का तेल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • दोनों तेलों को बताई गई मात्रा के अनुसार मिला लें।
  • इस मिश्रण को हल्का गुनगुना करें।
  • इस तेल को बालों के सिरों पर अच्छी तरह लगाएं।
  • इसे 2-3 घंटे के लिए लगा रहने दें, फिर हल्के शैम्पू से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करें।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, एक्सपर्ट की राय भी लें।

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप कुछ ही समय में बिना काटे भी दो मुंहे बालों की समस्या को कम से छुटकारा पा सकती हैं।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • बालों को धोने से पहले तेल से इनकी मालिश करें।
  • गीले बालों को चौड़े दांतों वाली कंघी की मदद से सुलझाएं।
  • हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लिंग आयरन का कम इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: इन 2 हेयर मास्क से बाल हो सकते हैं हेल्दी और लंबे, ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।