स्किन व्हाटनिंग के लिए घर पर बनाएं यह तीन तरह के सीरम

अगर आप अपनी स्किन को अधिक ब्राइटन और व्हाइटन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप घर पर ही इन होममेड सीरम को तैयार कर सकती हैं।

serum for skin whitening

स्किन की केयर करने के लिए यूं तो मार्केट में आजकल कई ब्रांड्स के डिफरेंट प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं। लेकिन यह ना केवल महंगे होते हैं, बल्कि कभी-कभी इनके इस्तेमाल से स्किन को लाभ कम और हानि अधिक होती है। इसलिए, यह कहा जाता है कि स्किन की केयर करने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना अधिक बेस्ट है। आप स्किन की केयर करने के लिए फेस वॉश से लेकर मॉइश्चराइजर तक आसानी से घर पर ही बना सकती हैं।

इतना ही नहीं, अगर आप स्किन को अतिरिक्त हाइड्रेशन प्रदान करना चाहती हैं तो ऐसे में सीरम को भी घर पर बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। सीरम स्किन को स्मूद व सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करते हैं। साथ ही, इससे स्किन को कई तरह के पोषण तत्व भी प्राप्त होते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो अपनी स्किन की जरूरत को समझते हुए सीरम बना सकती हैं। मसलन, अगर आप अपनी स्किन को अधिक ब्राइटन बनाना चाहती हैं तो इन स्किन व्हाइटनिंग सीरम को बनाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

गुलाब जल और खीरे से बनाएं सीरम

Homemade serum for women

यह सीरम एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन-सी से भरपूर हैं जो त्वचा को प्रभावी ढंग से हल्का और चमकदार बनाते हैं। आप इस सीरम को रात में सोने से पहले ही अप्लाई करें।

आवश्यक सामग्री

  • नींबू एक्सट्रैक्ट - 2 छोटे चम्मच
  • गुलाब जल - 3/4 कप
  • हल्दी का अर्क - 2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
  • मीठे बादाम का तेल -1 छोटा चम्मच
  • खीरे का एक्सट्रैक्ट- 2 बड़े चम्मच

इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी का अर्क और खीरे का अर्क मिलाएं। आप अर्क के बजाय हल्दी के एसेंशियल ऑयल का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। (एलोवेरा जेल से दूर करें ये 9 परेशानियां)
  • इसके बाद इसमें मीठे बादाम के तेल व गुलाब जल मिलाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
  • एक बार जब सीरम मिश्रण अच्छी तरह से मिल जाए, तो एक कंटेनर या ड्रॉपर की बोतल लें और उसमें सीरम डालें।
  • सभी सामग्री को मिलाने के लिए सीरम की बोतल को अच्छी तरह हिलाएं।
  • इसे अपनी स्किन पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह माइल्ड क्लींजर से धो लें।

विटामिन ई और जैतून के तेल से बनाएं सीरम

Rose water serum in hindi

इस सीरम को बनाने के लिए आपको ऑयल के अलावा ग्लिसरीन, नींबू व अन्य कुछ सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी। बेहतर रिजल्ट के लिए आप इसे सोने से पहले इस्तेमाल करें।

आवश्यकता सामग्री

  • आधा नींबू का रस
  • ग्लिसरीन - आधा छोटा चम्मच
  • जैतून का तेल - आधा छोटा चम्मच
  • एलोवेरा जेल - दो छोटा चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल - 1
  • गुलाब जल - आधा छोटा चम्मच

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • आपको एक सीरम की कंसिस्टेंसी मिलेगी। आप आवश्यकतानुसार सामग्री की मात्रा को कम या ज्यादा कर सकती हैं।
  • अब इसे एक कंटेनर में डालें। (फेस सीरम बनाने का तरीका)
  • इस सीरम को आप 7 दिनों तक स्टोर करें और नियमित रूप से रात को सोने से पहले अप्लाई करें।
  • कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन में अंतर नजर आने लगेगा।

चंदन के तेल से बनाएं सीरम

Serum for glowing skin

आप चंदन और बादाम के तेल से भी सीरम तैयार कर सकती हैं। यह सीरम स्किन को ब्राइटन करने के साथ-साथ एक्ने व डार्क स्पॉट की अपीयरेंस को भी कम करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 औंस मीठा बादाम का तेल
  • चंदन एसेंशियल ऑयल की 8 बूंदें
  • लेमन एसेंशियल ऑयल की 4 बूंदें

इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले एक कंटेनर में इन सभी सामग्री को डालकर मिलाएं।
  • अब एक ड्रॉपर के साथ कांच की बोतल में इसे डालें। (बादाम तेल के फायदे)
  • तेल को अच्छी तरह मिलाने के लिए बोतल को धीरे से हिलाएं या घुमाएं।
  • नम, साफ त्वचा पर सीरम की 4-5 बूंदों का प्रयोग करें।
  • तो अब आप भी अपने घर पर इन सीरम को बनाएं और अपनी स्किन को नेचुरल तरीके से दमकाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP